W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोविड 19 : पंजाब में कर्फ्यू के बावजूद तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 39

पंजाब में पिछले एक सप्ताह से चल रहे कर्फ्यू के बावजूद मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पटियाला में एक युवक को संक्रमण की पुष्टि के राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 39 हो गई है।

10:54 PM Mar 29, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब में पिछले एक सप्ताह से चल रहे कर्फ्यू के बावजूद मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पटियाला में एक युवक को संक्रमण की पुष्टि के राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 39 हो गई है।

कोविड 19   पंजाब में कर्फ्यू के बावजूद तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या  राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 39
लुधियाना-पटियाला : पंजाब में पिछले एक सप्ताह से चल रहे कर्फ्यू के बावजूद मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।  पटियाला में एक युवक को संक्रमण की पुष्टि के राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 39 हो गई है। जबकि पंजाब महलकलां में सीनियर मैडीकल अधिकारी हरजिंद्र सिंह की अध्यक्षता में सूबे से बाहर अपने घरों को वापिस आएं 6 व्यक्तियों की जांच की जा रही है। 
आज सुबह कलकता से महलकलां वापिस आने वाले ट्रक ड्राइवर और उनके रिश्तेदारों की कोरोना रेपीड रिस्पोंस टीम ने इंचार्ज डॉ सिमरनजीत सिंह द्वारा मोके पर पहुंचकर जांच की गई। इस अवसर पर डॉक्टर सिमरजीत सिंह ने बताया कि महलकलां पहुंचे लोग पूरी तरह फिट है और उन्हें 14 दिनों के लिए एकांतवास घोषित किया गया है, इन्हें हिदायतें दी गई है कि घर पहुंचते ही एकदम किसी परिवारिक सदस्य को नही मिलेंगे।  डॉ कुलजीत सिंह देखरेख में ड्राइवरों के घर के बाहर कोविड-19 एकांतवास के स्टीकर लगाए गए है और लोगों को अपील की गई है कि कफर्यू के दौरान घरों से बाहर ना निकले।
उधर पटियाला में भले यह पहला केस है, पर उसके परिवार के 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने उठाकर पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कर दिया है। दूसरी तरफ से अब तक नवांशहर जिले में एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है, वहीं पूरे पंजाब में सबसे ज्यादा 19 लोगों को संक्रमण के मामले भी इसी जिले में हैं। इसके अलावा मोहाली-होशियारपुर में 6-6 और जालंधर में भी 5 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जबकि पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार भलाई विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पंजाब में कोरोना वायरस के 977 नमूने लिए जा चुके है, जिनमें 749 की रिपोर्ट नेगेटिव है और 190 की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिनमें एक शख्स की मौत हुई है।
ताजा मामला हरियाणा के अंबाला जिले से सटे पटियाला के घनौर हलके के गांव रामपुर सैनियां का है। बताया जा रहा है कि गांव का एक युवक 19 मार्च को नेपाल से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था। वहां से बस में अम्बाला तक पहुंचा और वहां से वह अपने दोस्त के साथ गांव आ गया। युवक को बुखार और दस्त लगने पर अम्बाला के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर टेस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनन-फानन में प्रशासन सतर्क गया।
डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित और एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने दल-बल के साथ पहुंचकर गांव रामपुर सैनियां को पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं इसके पूरे परिवार को भी क्वारंटाइन किया गया है। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×