Nushrat Bharucha Saree: पार्टी में ग्लैमर बिखेरने के लिए नुसरत भरूचा के टॉप 7 लाइटवेट साड़ी लुक्स
पार्टी में नुसरत भरूचा की 7 साड़ी लुक्स से बिखेरें जलवा
08:47 AM Mar 21, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का साड़ी कलेक्शन काफी यूनिक है। साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत भी लगती हैं
अगर आप भी फंक्शन में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस से लाइटवेट साड़ी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं
पिंक सेक्विन साड़ी में नुसरत बिल्कुल बार्बी डॉल लग रही हैं
एक्ट्रेस की ये डबल शेड साड़ी लाइटवेट होने के साथ काफी स्टाइलिश भी है
इस तस्वीर में नुसरत ने प्लेन रेड जॉर्जेट साड़ी पहनी हैं। बॉर्डर में वेवी कढ़ाई का काम है। साड़ी के साथ ही एंब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज भी पेयर किया है
वी-नेक बलून स्लीव ब्लाउज के साथ पिंक साड़ी विद वेवी बॉर्डर वर्क। नुसरत की यह साड़ी आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगी
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप्स वाली ये पिंक साड़ी आपको भी एक गॉर्जियस लुक देगी
Advertisement