Nushrratt Bharuccha Earrings : स्टाइलिश लुक के लिए पहनें Nushrratt Bharuccha के ये खूबसूरत इयररिंग्स
ड्रीम गर्ल, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी नुसरत भरूचा रियल लाइफ में बेहद ही स्टाइलिश हैं।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर नुसरत ना केवल अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में लोगों को बताती रहती हैं, बल्कि अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर करती हैं।
एक्ट्रेस का हर लुक एकदम डिफरेंट व स्टाइलिश होता है। नुसरत के स्टाइल की खास बात यह है कि वह सिर्फ अपने आउटफिट या मेकअप ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज पर भी उतना ही ध्यान देती हैं।
अक्सर नुसरत बेहद ही स्टाइलिश इयररिंग्स पहने हुए नजर आती हैं। अगर आपको भी मिनिमल लेकिन स्टाइलिश एक्सेसरीज पहनना अच्छा लगता है तो आप नुसरत के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं।
गोल्ड टोन्ड इयररिंग्स
यूं तो गोल्ड इयररिंग्स में हम केवल सिंपल स्टाइल को ही पहनना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप एक डिफरेंट स्टाइल इयररिंग्स पहनने का मन बना रही हैं तो नुसरत भरूचा के इस लुक्स से आइडिया लें।
व्हाइट राउंड इयररिंग्स
अगर आप बहुत अधिक हैवी इयररिंग्स स्टाइल नहीं करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी अपने लुक को स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप नुसरत भरूचा की तरह व्हाइट राउंड इयररिंग्स पहन सकती हैं।
डबल इयररिंग्स
कुछ समय पहले तक इयरकफ काफी पसंद किए जा रहे थे। लेकिन अगर आप अपने पूरे कान को कवर नहीं करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी एक यूनिक इयररिंग पहनने का मन बना रही हैं तो नुसरत की तरह डबल इयररिंग्स को स्टाइल करें।
स्टड इयररिंग्स
यह एक बेहद ही एलीगेंट इयररिंग्स हैं, लेकिन देखने में काफी अच्छे लगते हैं। अगर आप केजुअल्स में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में मिनिमल लुक में आप स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं।
लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स
आप किसी खास अवसर या फिर नाइट पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में आप नुसरत भरूचा की तरह लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं।
ड्रॉप इयररिंग्स
ड्रॉप इयररिंग्स एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी ट्रैंड से आउट नहीं होता है। इसे आप केजुअल्स से लेकर पार्टीवियर में आसानी से पहन सकती हैं।
झूमके
अगर आपने एथनिक वियर जैसे साड़ी या सूट पहनने का मन बनाया है तो उसके साथ झूमके यकीनन बेहद ही अच्छे लगेंगे।
गोल्डन हूप्स इयररिंग्स
हूप्स इयररिंग्स वेस्टर्न वियर के साथ काफी अच्छे लगते हैं। हालांकि, जब भी हूप्स को स्टाइल करने की बात होती है तो लड़कियां बिग साइज हूप्स इयररिंग्स ही पहनती हैं।