नुसरत भरूचा ने 6000 महिलाओं संग घूमर कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जयपुर में ऐसे दिखाया राजस्थानी अवतार
हाल ही में नुसरत अपने को-स्टार अनुद सिंह के साथ फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंच गईं हैं। वो पूरे तरीके से राजस्थानी अवतार में नज़र आ रहीं हैं। तो वहीं अब उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है। देखें ये वायरल फोटोज़ और वीडियो…
05:00 PM May 31, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने फिल्मी दुनिया में असली पहचान फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘प्यार का पंचनामा’ से बनाई है। जिसके बाद से अपनी ग्लैमरस और बोल्ड अदाओं से फैंस के दिलों पर राज़ कर रहीं है। तो वहीं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की काफी अच्छी फैन-फॉलोइंग भी है। जहां वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही अपडेट करतीं हैं। अब इन दिनों नुसरत अपनी आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुईं हैं। साथ ही इस फिल्म को जोर-शोर से प्रमोट करने में लगी हुईं हैं। वहीं अब हाल ही में नुसरत फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंच गईं हैं। वो पूरे तरीके से राजस्थानी अवतार में नज़र आ रहीं हैं। तो वहीं अब उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।
Advertisement
आपको बता दें, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी ने नुसरत का राजस्थानी अंदाज़ में फोटोज़ और वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर ये फोटोज़ और वीडियो खूब वायरल हो रहें है। इस वीडियो में नुसरत अपने को-स्टार अनुद सिंह के साथ नज़र आ रहीं है।
साथ ही 6000 महिलाओं के साथ घूमर करती दिखाई दे रहीं है। बता दें, इन महिलाओं के साथ घूमर करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। वीडियो में नुसरत और अनुद को घूमर करने के साथ पारंपरिक कपड़े पहने महिलाओं के साथ पोज़ देते नज़र आ रहें हैं। और उन महिलाओं के संग डांस करते भी देखा जा सकता है।
बता दें, नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोशन के दौरान के लुक की फोटोज़ भी शेयर की है। इन फोटोज़ में नुसरत ने राजस्थानी पर्पल कलर का लहंगा-चोली पहना है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। तो वहीं अनुद भी राजस्थानी लुक में काफी जच रहें हैं। जयपुर के इस दौरान की फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहीं है।
फिल्म ‘जनहित में जारी’ की बात करें तो इस फिल्म को विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य ने प्रोड्यूस किया है। ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में पावेल गुलाटी, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगें। बता दें, इस फिल्म में नुसरत एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जो कॉन्डम बेचती है। हाल ही में, जब नुसरत ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े पोस्टर शेयर किए थे, तो उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।
Advertisement