Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अपनी फिल्म के लिए नुसरत भरुचा ने किया 'कंडोम' का प्रचार लोगो ने कह दिया फीमेल आयुष्मान खुर्राना

बॉलीवुड में आये कई newcomers ऐसे है जो फिल्मो में सिर्फ एक्टिंग नहीं करना चाहते बल्कि अपनी यूनिक कहानी से सबका दिल भी जीतना चाहते है। उन्ही में से एक एक्टर है आयुष्मान खुर्राना। आयुष्मान खुर्राना अपनी फिल्मो कि यूनिक स्टोरी लाइन की वजह से जाने जाते है।

01:21 PM May 09, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में आये कई newcomers ऐसे है जो फिल्मो में सिर्फ एक्टिंग नहीं करना चाहते बल्कि अपनी यूनिक कहानी से सबका दिल भी जीतना चाहते है। उन्ही में से एक एक्टर है आयुष्मान खुर्राना। आयुष्मान खुर्राना अपनी फिल्मो कि यूनिक स्टोरी लाइन की वजह से जाने जाते है।

बॉलीवुड में इन दिनों कई एक्टर्स ऐसे है जो अपनी फिल्मो के यूनिक कॉन्सेप्ट्स कि वजह से काफी शोहरत बटौर रहे है। बॉलीवुड में वही घीसी पीटी लव स्टोरी और पोलिटिकल फिल्मो के चलन के बीच कई फिल्ममकेर्स सोशल इश्यूज पर फिल्मे बनाने का रिस्क रहे है।  न सिर्फ फिल्मकार बल्कि कई एक्टर्स है जो ऐसी फिल्मो का हिस्सा बन कर इन फिल्मो कि तरक्की में हिस्सेदारी भी कर रहे है । 
Advertisement
बॉलीवुड में आये कई newcomers ऐसे है जो फिल्मो में सिर्फ एक्टिंग नहीं करना चाहते बल्कि अपनी यूनिक कहानी से सबका दिल भी जीतना चाहते है। उन्ही में से एक एक्टर है आयुष्मान खुर्राना।  आयुष्मान खुर्राना अपनी फिल्मो कि यूनिक स्टोरी लाइन की वजह से जाने जाते है। विक्की डोनर से लेकर ड्रीम गर्ल तक और बाला से लेकर आने वाली फिल्म अनेक तक।  हर फिल्म की कहानी एक यूनिक मैसेज देती है सोसाइटी को। 
सिर्फ हीरोज ही नहीं बल्कि अब हीरोइन्स ने भी ठान लिया है फिल्मो में यूनिक कॉन्सेप्ट्स के साथ दर्शको को अपना दीवाना बना रही। इसी फेहलिस्ट में नाम आता है नुशरत भरुचा का। फिल्मो में अपने ग्लमौरस अदाएं दिखने के बाद अब लगता है नुशरत बरूचा ने भी सोसाइटी में एक पैगाम पहुँचाने की ठान ली है। इसीलिए कुछ लोग नुशरत को लेडी आयुष्मान खुर्राना भी कह रहे है।  हालाँकि लगता है नुशरत को खुद के लिए इस्तेमाल किया गया ये नाम शायद पसंद नहीं आया है। 
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया की उन्हें फीमेल आयुष्मान खुर्राना कहा जाये तो गलत नहीं होगा जिस पर नुशरत ने जवाब दिया “मैंने आयुष के साथ एक पूरी फिल्म की है, ड्रीमगर्ल , मुझे यकीन है कि उसने जो किया है वो सही किया है ।जो कुछ उन्होंने किया, अगर मैं कुछ जनता के समर्थन से ऐसा कर सकती हूँ , तो क्यों नहीं! मुझे आशा है कि किसी दिन कोई एक्टर कहेगा कि वह फीमेल नुसरत भरुचा है “
 नुशरत अपनी आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन में बिजी है।  इस फिल्म में नुसरत एक  ‘कंडोम’ सेल्स गर्ल बनी है जिसे सोसाइटी के लोग इस वजह से जज करते है क्यूंकि वह एक लड़की होकर कंडोम बेचती है। इस फिल्म के बाद सेक्सुअल प्रैक्टिस को लेकर इंडियन सोसाइटी में फैले कई टैबू पर बात होनी शुरू हो गयी है। फिल्म का ट्रेलर आते ही कुछ लोगो ने नुशरत को इंस्टाग्राम पर चीप कमैंट्स करना शुरू कर दिया था लेकिन नुशरत ने अपना काम जारी रखा और ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया। 
Advertisement
Next Article