Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पार्टी से लौट रहीं Nysa Devgan ने पैसे मांगने वाली से कह दी ये बात, सुनते ही घूम गया लोगों का दिमाग

अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा देवगन हाल ही में दोस्तों संग डिनर पार्टी करने गई थीं। वहां से लौटते हुए उन्होंने पैसे मांगने वाली से कुछ ऐसा कह दिया कि अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

12:03 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team

अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा देवगन हाल ही में दोस्तों संग डिनर पार्टी करने गई थीं। वहां से लौटते हुए उन्होंने पैसे मांगने वाली से कुछ ऐसा कह दिया कि अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड के स्टार कपल
अजय देवगन और काजोल की लाडली न्यासा देवगन आए दिन सुर्खियां में बनी रहती हैं। भले
ही न्यासा खुद को लाइमलाइट से दूर रखती है लेकिन वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में
छाई रहती है। न्यासा अभी कुछ वक्त पहले ही विदेश से लौंटी हैं। वहां से उनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी।

Advertisement

कभी अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक को लेकर तो कभी अपने देर रात दोस्तों
संग पार्टी को लेकर स्टारकिड लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है। एक बार फिर
सोशल मीडिया पर न्यासा देवगन का स्पॉटेड वीडियो काफी देखा जा रहा है। जिसमें
उन्होंने पैसे मांगने वाली को कुछ ऐस कह दिया है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग
ही घूमाकर रख दिया है।

दरअसल, बीती रात
न्यासा को अपने दोस्तों और एक्ट्रेस
जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर संग पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया। एक
पैपराजी अकाउंट से न्यासा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें वह
अपने दोस्तों संग पार्टी करके
रेस्टोरेंट से बाहर निकलती दिख रही हैं। इस दौरान स्टारकिड की एक फ्रेंड ने
उनका हाथ पकड़ा हुआ है और उन्हें संभालते हुए कार की तरफ बढ़ रही हैं। तभी कुछ
बच्चियां नीसा से कहती हैं
, ‘दीदी कुछ हेल्प कर दो। उनकी बात सुनकर न्यासा कहती हैं, ‘मेरे पास है नहीं, नहीं तो मैं दे देती।

न्यासा का ये वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर सोशल मीडिया
यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा
, ‘भाई ये तुमसे गरीब हैं, अगर तुम्हारे पास है तो उन्हें दे दो।दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया,
दीदी सबसे बड़ी गरीब है।एक ने तो गुस्सा जताते हुए कहा,
यार हद है, हाथों में 13 प्रो लिए बैठे हैं, ये पता नहीं फिर कहां से
आया है।

खबरें हैं कि नीसा पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
हालांकि इस बारे में जब उनके पापा अजय देवगन से पूछा गया तो उन्होंने कहा था
“मेरी बेटी को भूल जाइए… मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना चाहती है या
नहीं क्योंकि इस समय तक उसने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी
बदल सकता है। पता नहीं। वह विदेश में है
, अभी पढ़ रही है।”

 

Advertisement
Next Article