रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए, न्यूजीलैंड के बने दूसरे बल्लेबाज
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक रिकॉर्ड अपने नाम बना लिया है।
07:11 AM Dec 04, 2019 IST | Desk Team
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक रिकॉर्ड अपने नाम बना लिया है। टेस्ट क्रिकेट में रॉस टेलर ने 7000 रन बना लिए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट में 7000 रन का आकड़ा पूरे करने में रॉस टेलर दूसरे बल्लेबाज बने हैं जबकि 51वें बल्लेबाज वह दुनिया के यह आकड़ा पार करने में बने हैं।
Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ सेडन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि रॉस टेलर ने दर्ज की है। रॉस टेलर ने यह रिकॉर्ड अपनी 169वीं पारी में दर्ज किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को रॉस टेलर ने पारी के मामले में पछाड़ दिया है। पूर्व कप्तान ने यह उपलब्धि 189 पारियों में हासिल की थी। बता दें कि फ्लेमिंग ने 7172 रन 111 टेस्ट मैचों में बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अब तक रॉस टेलर ने 96 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 7022 रन बनाए हैं। रॉस टेलर ने 19 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में रॉस टेलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2007 में डेब्यू किया था।
टेस्ट क्रिकेट में टेलर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 290 रनों का है। यह स्कोर साल 2915 में टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। टेस्ट क्रिकेट में टेलर के बल्ले से तीन दोहरे शतक बन चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच के अंतिम दिन में रॉस टेलर के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियिमसन ने भी शतक बनाया था। मैच में टेलर ने नाबाद 105 रन और विलियिमसन ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में केन और टेलर की शतकीय पारी की वजह से मैच ड्रॉ हो गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत लिया।
Advertisement