W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NZ vs WI 1st Test Draw: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला

11:54 AM Dec 06, 2025 IST | Rahul Singh Karki
nz vs wi 1st test draw  न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला
NZ vs WI 1st Test Draw

NZ vs WI 1st Test Draw: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला Christchurch के Hagley Oval पर खेला गया। यहाँ जब मुकाबला 4th इनिंग में पहुंचा, तब उम्मीद थी कि न्यूज़ीलैंड आसानी से जीत दर्ज कर लेगा। क्योंकि उन्होंने 531 रन का बड़ा टारगेट खड़ा कर दिया था, लेकिन वेस्टइंडीज़ ने इतिहास रचते हुए 163 ओवर तक लक्ष्य का पीछा किया और कीवी गेंदबाज़ों को एक - एक विकेट के लिए तरसाते हुए मुकाबले को ड्रॉ करवा लिया।

Advertisement

NZ vs WI 1st Test Draw: न्यूजीलैंड ने घोषित की पारी

NZ vs WI 1st Test Draw
NZ vs WI 1st Test Draw

न्यूज़ीलैंड ने अपने पहले इनिंग 231 रन बनाए और दूसरी इनिंग 8 विकेट के नुकसान पर 466 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी। इस तरह पहली पारी में 167 रन पर ऑलआउट होने वाली वेस्टइंडीज़ को 4th इनिंग में 531 रनों का पहाड़ जैसे टारगेट मिला। कीवियों के लिए दूसरी पारी में Tom Latham ने 145 और Rachin Ravindra ने 176 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

Advertisement

दूसरी तरफ जब वेस्टइंडीज़ ने इस बड़े लक्ष्य का पीछा शुरू किया तो महज 72 रन पर उनके 4 विकेट गिर गए। ऐसे में उनके लिए जीत के लिए उम्मीद खत्म होती दिख रही थी। कैरेबियाई टीम पूरी तरह बैकफुट पर नजर आ रही थी। मगर फिर Shai Hope ने मोर्चा संभाला और चौथा दिन खत्म होने तक 116* रन की शानदार पारी खेली, जबकि Justin Greaves ने 55* रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 140 रनों की साझेदारी की।

Advertisement

आखिरी दिन दिखाया जिगरा

NZ vs WI 1st Test Draw
NZ vs WI 1st Test Draw

आखिरी दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पारी 212/4 के स्कोर से आगे बढ़ाई। मेजबान न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट चाहिए थे। मगर इसके बाद कैरेबियाई बल्लेबाजों ने जो जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाई, उसे लम्बे समेत तक याद रखा जाएगा।

NZ vs WI 1st Test Draw
NZ vs WI 1st Test Draw

आखिरी दिन शाई होप 140 रन बनाकर आउट हो गए। मगर जस्टिन ग्रीव्स ने एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमा दिया। इस दौरान उनका साथ केमार रोच ने दिया। ग्रीव्स ने 388 गेंदों पर नाबाद 202* रन बनाए, जबकि रोच ने 233 गेंदों पर 58* रन जोड़े। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में कुल 163.3 ओवर बल्लेबाजी की और मुकाबले को ड्रॉ करवा लिया।

न्यूजीलैंड को आखिरी दिन सिर्फ 2 सफलता मिली। उन्होंने 80 ओवर के बाद नई गेंद भी ली, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जो जज्बा दिखाया वो कमाल का था।

Also Read: 7 साल बाद इतिहास दोहराएंगे विराट कोहली, चकनाचूर होगा बाबर आज़म का अनोखा रिकॉर्ड

Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×