NZvsBAN: पूरे मैच में दिखाया कमाल लेकिन एक फैसले ने करवाई पूरी टीम की किरकिरी
बांग्लादेश की टीम इस वक़्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उन्ही के देश गयी है जहां पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
बांग्लादेश ने कीवी बल्लेबाज रोस टेलर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की। जिसे अंपायर ने नकार दिया तो बांग्लादेश ने डीआरएस लिया लेकिन DRS लेने का ये फैसला बहुत बुरा था। क्योंकि गेंद पैड पर लगना तो दूर उसके पास भी नहीं थी और बल्ले से लगी थी। इस रिव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। बांग्लादेश के शानदार खेल के साथ ही उसके डीआरएस की भी काफी चर्चा हो रही हैं। यह घटना न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 36वें ओवर में हुई। जब तस्किन अहमद बॉलिंग कर रहे थे।
तस्किन के ओवर की पांचवीं गेंद यॉर्कर लैंथ पर रही और रोस टेलर के बल्ले से टकराई लेकिन बांग्लादेश टीम को लगा कि गेंद पैड पर लगी है। जोरदार अपील की गई। मगर अंपायर ने इस अपील को ठुकरा दिया। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने फौरन डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर से मदद ली। रिप्ले में दिखा कि यॉर्कर गेंद पर रोस टेलर का बल्ला लगा था। गेंद बल्ले के एकदम बीच में लगी थी ये रिव्यू देखकर सब हैरान रह गए साथ ही बांग्लादेश के डीआरएस का कोटा भी पूरा हो गया।