टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इस आर्टिस्ट ने बनाया अद्भुत 'शिवलिंग', लोगों ने दी ऐसी प्रतिकियाएं

ओडि़शा के फेमस मिनिएचर आर्टिस्ट एल ईश्वर राव ने महाशिवरात्रि के खास मौके पर पेंसिल की नोक पर शिवलिंग बनाया है।

08:31 AM Feb 21, 2020 IST | Desk Team

ओडि़शा के फेमस मिनिएचर आर्टिस्ट एल ईश्वर राव ने महाशिवरात्रि के खास मौके पर पेंसिल की नोक पर शिवलिंग बनाया है।

ओडि़शा के फेमस मिनिएचर आर्टिस्ट एल ईश्वर राव ने महाशिवरात्रि के खास मौके पर पेंसिल की नोक पर शिवलिंग बनाया है। इस शिवलिंग की लंबाई कुछ 0.5 इंच है। वैसे आपने शायद ही आज से पहले इससे छोटा शिवलिंग देखा हो। ये आर्टिस्ट जातनी गांव के रहने वाले हैं उनकी इस अनोखी और खूबसूरत कृति को देख लोग भी उनके जबरा फैन हो गए हैं। 
इस काम में 2 दिन लगे…
एल ईश्वर राव ने बताया है कि यह काम बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। इस दौरान सबसे मुश्किल था चार सॉफ्ट स्टोन को छोटी सी बोतल में फिक्स करना,जिसमें पूरा 2 दिन का समय लगा है। वैसे इस हैरान कर देने वाले काम के लिए एकाग्रता के साथ-साथ प्रेक्टिस करना भी बहुत जरूरी है। 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन…

बता दें कि इससे पहले भी राव भारतीय टीम के सम्मान में विश्व कप ट्रॉफी को इमली के बीज पर बना चुके हैं। वैसे कुछ भी हो महज पेंसिल की नोक पर एक से बढ़कर एक ऐसी खूबसूरत चीजें बना लेना हर किसी के बसकी बात नहीं। 
Advertisement
Next Article