For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Odisha News : तस्करों के पास से जब्त एक टन गांजा प्रशासन ने किया नष्ट

ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा जब्त किए गए लगभग एक टन प्रतिबंधित गांजे को प्रशासन ने नष्ट कर दिया है।

05:48 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team

ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा जब्त किए गए लगभग एक टन प्रतिबंधित गांजे को प्रशासन ने नष्ट कर दिया है।

odisha news   तस्करों के पास से जब्त एक टन गांजा प्रशासन ने किया नष्ट
ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा जब्त किए गए लगभग एक टन प्रतिबंधित गांजे को प्रशासन ने नष्ट कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी के मुताबिक, 2021 में एक मामले में कुछ लोगों के पास से जब्त किए गए गांजे को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 52ए के अनुसार सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नष्ट कर दिया गया।
Advertisement
ट्रक में 24 लाख का गांजा: ट्रक में उड़ीसा से गांजा भरकर ले जा रहे थे  नागपुर, पुलिस पुलिस ने पकड़ा, 480 किलो गांजा जब्त... | 24 lakh ganja in the  truck:
 मादक पदार्थ निपटान समिति को सौंप दिया 
उन्होंने कहा कि राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक अधिकारियों और राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों की मौजूदगी में भुवनेश्वर एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक, खुर्दा के उपजिलाधिकारी, आबकारी अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में मादक पदार्थ निपटान समिति के निर्णय के अनुसार कार्रवाई की गई।जब्त किए गए मादक पदार्थों को पहले संबंधित अदालत द्वारा प्रमाणित किया गया और फिर निपटान के लिए उसे मादक पदार्थ निपटान समिति को सौंप दिया गया।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×