Odisha News : तस्करों के पास से जब्त एक टन गांजा प्रशासन ने किया नष्ट
ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा जब्त किए गए लगभग एक टन प्रतिबंधित गांजे को प्रशासन ने नष्ट कर दिया है।
05:48 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team
ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा जब्त किए गए लगभग एक टन प्रतिबंधित गांजे को प्रशासन ने नष्ट कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी के मुताबिक, 2021 में एक मामले में कुछ लोगों के पास से जब्त किए गए गांजे को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 52ए के अनुसार सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नष्ट कर दिया गया।
Advertisement

मादक पदार्थ निपटान समिति को सौंप दिया
उन्होंने कहा कि राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक अधिकारियों और राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों की मौजूदगी में भुवनेश्वर एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक, खुर्दा के उपजिलाधिकारी, आबकारी अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में मादक पदार्थ निपटान समिति के निर्णय के अनुसार कार्रवाई की गई।जब्त किए गए मादक पदार्थों को पहले संबंधित अदालत द्वारा प्रमाणित किया गया और फिर निपटान के लिए उसे मादक पदार्थ निपटान समिति को सौंप दिया गया।
Advertisement
Advertisement