W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Odisha SI Exam Sabotage: 25 लाख रुपये में SI पद पर भर्ती, परीक्षा घोटाला में क्राइम ब्रांच की 18 आरोपियों से पूछताछ, 117 गिरफ्तार

05:42 PM Oct 01, 2025 IST | Himanshu Negi
odisha si exam sabotage  25 लाख रुपये में si पद पर भर्ती  परीक्षा घोटाला में क्राइम ब्रांच की 18 आरोपियों से पूछताछ  117 गिरफ्तार
Odisha SI exam Sabotage
Advertisement

Odisha SI exam Sabotage: ओडिशा में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की जांच अब और तेज हो गई है। क्राइम ब्रांच ने अब तक 18 कार्पेटदारों से पूछताछ की है। और 117 आरापीयों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान अधिकारियों ने कई अहम सबूत भी जब्त किए हैं, जिनमें नकल प्रश्नपत्र, एडमिट कार्ड और अभ्यर्थियों का बायोडाटा शामिल है। इस जांच में 50 से ज्यादा अधिकारी लगातार लगे हुए हैं। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि इस रैकेट से कई और एजेंट भी जुड़े हुए हैं। हर अभ्यर्थी से 20 से 25 लाख रुपए तक वसूले जा रहे थे।

Odisha SI exam Sabotage: आरोपियों की स्वास्थ्य जांच

Odisha SI exam Sabotage
Odisha SI exam Sabotage

गिरफ्तार आरोपियों की स्वास्थ्य जांच स्वतंत्र एंबुलेंसों में कराई गई। कुछ की जांच बरहमपुर रिजर्व पुलिस बैरक में हुई, तो कुछ का मेडिकल टेस्ट बाहर कराया गया। जल्द ही इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। पूछताछ के दौरान पांच आरोपी अचानक बीमार पड़ गए, जिनका इलाज विशेष डॉक्टरों की टीम ने किया।

Odisha Exam News: 10-10 लाख रुपए एडवांस

जांचकर्ताओं के अनुसार इस नेटवर्क को 10 से 12 दलाल टेलीग्राम ऐप के जरिए ऑपरेट कर रहे थे। पैसे के लेन-देन का जो हिसाब मिला है, वह चौंकाने वाला है। अब तक की जांच में करीब 29.25 करोड़ रुपए की वित्तीय हेराफेरी सामने आई है। पकड़े गए कई अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रुपए एडवांस के रूप में पहले ही वसूल लिए गए थे। सौदे के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया सफल होने के बाद बाकी के 15 लाख रुपए देने की शर्त रखी गई थी।

Odisha News Today: बड़ा संगठित नेटवर्क

Odisha SI exam Sabotage
Odisha SI exam Sabotage

क्राइम ब्रांच का कहना है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन अब तक की पूछताछ से साफ हो चुका है कि यह घोटाला एक बड़ा संगठित नेटवर्क था, जिसमें दलालों के साथ कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

ALSO READ: त्योहारों से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात! DA बढ़ोत्तरी पर सरकार ने तैयार किया ये प्लान?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×