Odisha: माओवादियों का आतंक, कंधमाल जिले में वाहनों को आग के हवाले किया
ओड़िशा (Odisha) के कंधमाल जिले में सशस्त्र माओवादियों (Maoists) ने सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों तथा अन्य उपकरणों को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया।
05:04 PM Oct 25, 2022 IST | Desk Team
ओड़िशा (Odisha) के कंधमाल जिले में सशस्त्र माओवादियों (Maoists) ने सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों तथा अन्य उपकरणों को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार को यहां से करीब 85 किलोमीटर दूर सुद्र ग्राम पंचायत के जरगी गांव की है।
आदिवासी की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि CPI (Maoist) के केकेबीके (कंधमाल-कालाहांडी-बौद्ध-नयागढ़) संभाग के उग्रवादी इस हिंसा में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि महिला उग्रवादियों समेत 20-25 माओवादियों ने 2 ट्रैक्टरों, 2 मिट्टी हटाने वाली मशीनों को आग के हवाले कर दिया जिनका उपयोग सड़क निर्माण में हो रहा था। पुलिस अधिकारी आर राघवेंद्र रेड्डी ने बताया कि अम्बावाडी गांव में माओवादियों ने रविवार को पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में एक आदिवासी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel