W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Off Shoulder Blouse: Classy और Fashionable लुक्स के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस के देखें ये Trendy Blouse

बॉलीवुड एक्ट्रेस से पाएं ऑफ शोल्डर ब्लाउज के ट्रेंडी आइडियाज

11:35 AM May 02, 2025 IST | Yashika Jandwani

बॉलीवुड एक्ट्रेस से पाएं ऑफ शोल्डर ब्लाउज के ट्रेंडी आइडियाज

off shoulder blouse  classy और fashionable लुक्स के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस के देखें ये trendy blouse
Advertisement

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन ट्राई करना चाहती है

तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन ब्लाउज डिज़ाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

अगर आप रेड कार्पेट लुक चाहती हैं तो आप मेटैलिक स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ के साथ ये सीक्विन साड़ी ट्राई कर सकती हैं.

कॉकटेल नाइट्स या शादी में रिसेप्शन के लिए आप क्रिस्टल से सजा ये ब्लाउज़ देख सकती हैं.

Trendy Saree: Pooja Hegde की इन Trendy Sarees से आप भी अपने लुक को बना सकती है Glamours

ग्राफिक प्रिंटेड साड़ी और ब्लैक-एंड-व्हाइट स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.

चमकदार मेटैलिक प्लीट्स के साथ आलिया ने टेक्सचर्ड स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ पहना है, जो काफी स्टाइलिश लग रहा है.

ब्लश पिंक एम्बेलिश्ड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बीडेड स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ पहना है, जो एकदम रॉयल वाइब दे रहा है.

मौनी रॉय ने इसमें स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ के साथ शाइनी साटन की साड़ी पहनी है.

खुशी कपूर ने इसमें ऑफ शोल्डर फुल स्लीव ब्लाउज पहना है, जो एकदम प्रिंसेस लुक दे रहा है.

अनन्या पांडेय इस ऑफ शोल्डर पिंक साड़ी ब्लाउज में काफी स्टाइलिश लग रही हैं.

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×