UP : पड़ोसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें, नाबालिग लड़की ने दी जान
आगरा में 16 साल की लड़की की उसके पड़ोसी ने जब कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी तो इससे दुखी होकर नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
03:32 PM May 25, 2021 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश के आगरा में पड़ोसी द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने से दुखी नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। 16 वर्षीय लड़की के रविवार की शाम को फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Advertisement
लड़की ने कुछ दिन पहले अपने पडोसी 20 वर्षीय विशाल, उसकी मां प्रीति, पिता राजू और उनके रिश्तेदार सूरज राठौर के खिलाफ ब्लैकमेल करने के लिए एत्मादपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। रविवार शाम युवती ने अपने घर में फांसी लगा ली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने करीब दो हफ्ते पहले तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की थीं। पीड़िता के 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने के बाद अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। 19 मई को दर्ज शिकायत में, दलित लड़की ने आरोप लगाया था कि विशाल ने उसकी तस्वीरें और वीडियो ले लिए और उससे 1.5 लाख रुपये मांगता रहा।
आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी थी कि रूपये नहीं मिले तो वह उन्हें ऑनलाइन पोस्ट कर देगा। अंचल अधिकारी अर्चना सिंह ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Advertisement