Bhopal: एमडी ड्रग्स के साथ 2 गिरफ्तार, फोन से आपत्तिजनक वीडियो बरामद
Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने 'नशे से दूरी है ज़रूरी' अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। यह छापा मादक पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया।
Bhopal: ड्रग्स, हथियार और आपत्तिजनक वीडियो बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स, हथियार और कुछ ज़ब्त गाड़ियाँ बरामद की गई हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यासीन अहमद नाम के एक आरोपी के मोबाइल फोन से महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो, हथियारों के साथ वीडियो, ड्रग्स की तस्वीरें और हमला करने जैसे वीडियो भी मिले हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच) शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कुछ और नामों का खुलासा हुआ है। पुलिस को शक है कि यह एक संगठित रैकेट हो सकता है, जिसकी जांच अब तेज़ी से की जा रही है।

Bhopal: पीड़ितों की पहचान की जा रही
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोबाइल में मिले आपत्तिजनक और धमकी भरे वीडियो के आधार पर पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, आम लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी को इस मामले से जुड़ी जानकारी है, तो वह पुलिस या क्राइम ब्रांच से संपर्क करें। सभी शिकायतों को गोपनीय रखा जाएगा और जांच में शामिल किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को रिमांड पर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

Bhopal: 'नशे से दूरी - है ज़रूरी' अभियान के तहत कार्रवाई
भोपाल क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 15 जुलाई से चलाए जा रहे राज्यव्यापी नशा विरोधी जागरूकता अभियान 'नशे से दूरी - है ज़रूरी' का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना और उनकी आपूर्ति और उपयोग पर रोक लगाना है।
ये भी पढ़ेंः- सीएम योगी की बड़ी पहल, 2.5 लाख घरों में लगेगी बायोगैस यूनिट्स, अयोध्या, वाराणसी से होगी शुरुआत