Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अधिकारियों को समस्याओं से कराया अवगत

NULL

01:51 PM Aug 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

करनाल: उत्तर रेलवे की दिल्ली मंडल की 125वीं मंडलीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति की बैठक में करनाल से राजेश डांगी व जयपाल पूनिया ने उपस्थित रहकर करनाल रेलवे स्टेशन का विकास व कई अहम सुधार करने के लिए अपने सुझाव दिए। राजेश डांगी ने पुरजोर तरीके से करनाल रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों के समक्ष आ रही मूलभूत परेशानियों से डीआरएम व रेलवे अधिकारियों को अवगत करवाया। राजेश डांगी ने कहा कि करनाल जिला एक ऐतिहासिक जिला है और सीएम का गृह क्षेत्र भी है। स्टेशन पर पीने की समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि पीने के पानी के लिए उगा क्वालिटी का आरओ सिस्टम लगवाया जाए। रेलवे स्टेशन पर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सोलर सिस्टम की व्यवस्था की जानी चाहिए।

स्टेशन पर अवैध कटों की समस्या को मुख्य तौर पर उठाते हुए राजेश डांगी ने कहा कि जगह-जगह ग्रिल अड़ी हुई है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इन्हें ठीक करवाया जाए। यात्रियों के बैठने के लिए अत्याधुनिक वेटिंग रूम का निर्माण करवाया जाए, जिसमें एसी की भी व्यवस्था हो। रेलवे अधिकारियों ने सुझावों को गंभीरता से सुना और इन पर अमल करने का हर संभव प्रयास करने की बात कही। जयपाल पूनिया ने माल गाड़ी यार्ड को मेन रेलवे स्टेशन से दूर बनाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि माल गाड़ी यार्ड को दिगी की तरफ स्थानांतरित किया जाए ताकि शहर में लगने वाले जाम से निजात मिल सके। करनाल स्टेशन पर एक्सप्रेस गाडिय़ों का ठहराव बढ़ाए जाने का भी सुझाव दिया गया। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को लाभ पहुंचेगा।

– आशुतोष गौतम, महिन्द्र

Advertisement
Advertisement
Next Article