'Oggy and the Cockroaches' फैमिली में आया नया मेहमान, क्या Oggy की लाइफ में बढ़ेगी कोई नई tension ?
सोनी याय चैनल का शो ‘ओगी एंड द कॉकरोचेस’ हैं जो बच्चों के दिलों में बसता है। ओगी के कैरेक्टर को तो बच्चों ने खूब पसंद किया लेकिन अब ओगी की जिंदगी में एक प्यारी सी परेशानी की एंट्री होने जा रही है जिसके बाद अब बच्चों की एक्साइटमेंट इस शो को लेकर और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।
10:16 AM Nov 01, 2022 IST | Desk Team
कार्टून शोज सालों से बच्चों के चेहरे पर हंसी और खुशी बिखेरते आ रहे है । कार्टून देखकर बच्चे कितना खुश होते हैं यह बात तो हम सब जानते हैं। ऐसे तमाम कार्टून शोज है जो सालों से बच्चों का मनोरंजन करते आ रहे है। उनमें से ही ‘Sony YAY!’ चैनल का एक शो ‘Oggy and the Cockroaches: Next Generation’ हैं जो बच्चों के दिलों में बसता है। इस शो के हर एक कैरेक्टर को बच्चे खूब पसंद करते है। ओगी के कैरेक्टर को तो बच्चों ने खूब पसंद किया लेकिन अब ओगी की जिंदगी में एक प्यारी सी परेशानी की एंट्री होने जा रही है जिसके बाद अब बच्चों की एक्साइटमेंट इस शो को लेकर और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।
Advertisement

दरअसल हाल ही में गुड़गांव एंबियंस मॉल के टाइमजोन में ‘Sony YAY!’ चैनल की तरफ से खास बच्चों के लिए एक प्यारे से इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में तमाम बच्चों ने भाग लिया और उनके साथ-साथ उनके पेरेंट्स भी यहां पहुंचे हुए थे। बच्चों से मिलने के लिए खास ओगी यहां पर आया हुआ था जिसे देखकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों ने ओगी के साथ तस्वीरें खिंचवाई और साथ ही उससे हाथ भी मिलाया ।
Advertisement
इवेंट के दौरान बच्चों से कई तरह के गेम्स और एक्टिविटीज कराई गई। इसके साथ ही बच्चों से ‘Oggy and the Cockroaches: Next Generation’ शो से जुड़े हुए तमाम सवाल पूछे गए जिनका सही सही जवाब देकर बच्चों ने कई तरह के प्राइस भी जीते । तमाम गिफ्ट्स और प्राइस को पाकर बच्चे और भी ज्यादा खुश हुए । इसके साथ ही बच्चों को बताया गया कि अब इस फैमिली में एक नया मेहमान आने वाला है और शो में एंट्री लेने वाले नए कैरक्टर का नाम है ‘ पिया’ । पिया एक प्यारी सी बेबी एलीफैंट है जो ओगी की जिदंगी में प्यारी परेशानियां लाने वाली है।

पिया की शो में एंट्री होने की खबर से बच्चे काफी ज्यादा खुश हो गए थे। बच्चों ने इवेंट के दौरान कई तरह के गेम्स खेले और खूब इंजॉय किया। इतने सालों से ओगी बच्चों का मनोरंजन करता है । उसी तरह से अब उम्मीद है की ‘Oggy and the Cockroaches: Next Generation’ फैमिली में शामिल होने वाले नए कैरक्टर यानी कि ‘ पिया’ भी बच्चों को खूब एंटरटेन करेगी।
Advertisement