हाय राम! अमेठी में पलटा रिफाइंड से भरा टैंकर, कीचड़ से तेल छानकर ले गए लुटेरे-VIDEO
अमेठी में पलटा टैंकर, ग्रामीणों ने लूटा रिफाइंड तेल
अमेठी में एक रिफाइंड ऑयल टैंकर पलटने की घटना ने सनसनी मचा दी। ग्रामीणों ने सड़क पर बिखरे तेल को बाल्टी और डिब्बों में भरकर अपने घर ले जाना शुरू कर दिया। कुछ लोग कीचड़ से तेल छानकर भी ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया।
Amethi Viral Video: देश से अक्सर कई हैरान कर देने वाले मामलों का वीडियो वायरल होता रहता है. इस दौरान कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद आपका दिमाग खराब हो जाए. इस बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा के पास मंगलवार सुबह एक रिफाइंड ऑयल से लदा टैंकर तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर में लदा तेल सड़क पर फैल गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
कीचड़ से छानकर ले गए तेल
टैंकर के पलटते ही वहां आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने बहते हुए रिफाइंड ऑयल को बाल्टी, डिब्बे और दूसरे बर्तनों में भरकर अपने-अपने घर ले जाना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो कीचड़ से तेल छानकर भी उसे इकट्ठा किया. यह सीन काफी हैरान करने वाला था.
ड्राइवर घायल, पुलिस ने कराया भर्ती
इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही कमरौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को तत्काल जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. घायल चालक की पहचान रामराज पुत्र राम मिलन, निवासी बहादुरपुर हैदरगढ़, जिला बाराबंकी के रूप में हुई है.
‘प्याज के आंसू रोया किसान…’, VIDEO देख सहम जाएगा आपका दिल, जानें पूरा मामला
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
कमरौली के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद कुछ स्थानीय लोग मौके से तेल भरने में जुटे थे, जिन्हें तुरंत हटाया गया. ड्राइवर को इलाज के लिए भेज दिया गया है और फिलहाल यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है.