Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हे भगवान! अवैध संबंध से बचने के लिए महिला ने उठाया खौफनाक कदम, पूरे परिवार को दिया जहर

अवैध संबंध से बचने के लिए महिला ने उठाया खौफनाक कदम

08:38 AM Jun 11, 2025 IST | Amit Kumar

अवैध संबंध से बचने के लिए महिला ने उठाया खौफनाक कदम

चैत्रा की शादी गजेंद्र नामक व्यक्ति से लगभग 11 वर्ष पहले हुई थी. इस दंपति के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 8 और 10 साल है. शुरुआत में उनका पारिवारिक जीवन सामान्य था, लेकिन कुछ समय बाद स्थिति बिगड़ने लगी.

karnataka news: कर्नाटक के हसन जिले के बेलूर तालुक स्थित केरलुरू गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए पूरे परिवार को जहर देकर मारने की कोशिश की. आरोपी महिला की पहचान चैत्रा के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रह रही थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैत्रा की शादी गजेंद्र नामक व्यक्ति से लगभग 11 वर्ष पहले हुई थी. इस दंपति के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 8 और 10 साल है. शुरुआत में उनका पारिवारिक जीवन सामान्य था, लेकिन कुछ समय बाद स्थिति बिगड़ने लगी.

शादी से पहले था प्रेम संबंध

मिली जानकारी के अनुसार, शादी से पहले चैत्रा का पुनीत नामक युवक से प्रेम संबंध था, जिसे परिवार के हस्तक्षेप से खत्म कर दिया गया था. वहीं हालिया जानकारी के अनुसार, चैत्रा का एक अन्य युवक शिवू के साथ पिछले एक वर्ष से संबंध था. इस अवैध रिश्ते को लेकर पति और ससुराल वाले आपत्ति जता रहे थे, जिससे बचने के लिए चैत्रा ने खौफनाक कदम उठाया

खाने और कॉफी में मिला ज़हर

सूत्रों के मुताबिक, चैत्रा ने अपने पति, बच्चों और ससुराल के अन्य सदस्यों को खाने और कॉफी में जहर मिलाकर देने की योजना बनाई. जहरीला भोजन करने के बाद सभी परिजनों को पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई, जिससे उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

शुरुआती जांच और पुलिस कार्रवाई

अस्पताल में डॉक्टरों को शुरुआत में यह फूड पॉइज़निंग का मामला लगा, लेकिन गजेंद्र को अपनी पत्नी पर शक हुआ. उसने इस मामले में बेलूर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच शुरू की और फॉरेंसिक परीक्षण में यह पुष्टि हुई कि खाने में जहरीले पदार्थ मिले थे.

आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी फरार

बेलूर पुलिस ने आरोपी महिला चैत्रा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका कथित प्रेमी शिवू फरार है, जिसकी तलाश जारी है. हसन जिले की पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीता ने जानकारी दी कि यह मामला 2 जून को सामने आया, जब पीड़ित पति गजेंद्र ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

महिला ने व्यक्ति की हत्या की, गांव की महिलाओं ने शव को जलाया

जांच में सामने आए और भी खुलासे

पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला लंबे समय से खाने में अलग-अलग प्रकार की दवाइयां और हानिकारक पदार्थ मिला रही थी. इस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और शिवू को भी सह-आरोपी बनाया गया है. पुलिस फिलहाल चैत्रा से पूछताछ कर रही है और शिवू की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं.

Advertisement
Next Article