तेल के दामों में फिर इजाफा, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
NULL
भारत बंद और सरकार पर चौतरफा दबाव के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बढ़ना जारी है। सोमवार को फिर तेल महंगा हुआ। मंगलवार को भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 0.23 पैसे बढ़कर 82.26 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं, जब कि डीजल 0.29 पैसे बढ़कर 74.11 रुपए प्रति लीटर हो गया।
बात मुंबई की करें, तो यहां लोगों का तेल की बढ़ती कीमतों से और भी बुरा हाल हो गया है। मुंबई में पेट्रोल अब 87.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल में जहां 0.23 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं डीजल में 0.31 पैसे की।
इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. दिल्ली में पेट्रोल 0.21 पैसे बढ़कर 82.03 रुपए प्रति लीटर हो गया था। जबकि डीजल 0.29 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 77.50 रुपए प्रति लीटर हो गया था। वहीं मुंबई में पेट्रोल अब 87.50 रुपए और डीजल 77.37 रुपए प्रति लीटर हो गया था। तेल के बढ़ती कीमतों के कारण मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। साथ ही लोगों में भी सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है। पिछले करीब एक महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
बढ़ती कीमतों पर लोगों को मामूली राहत देते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 2.50 रुपए कम जरूर किए।लेकिन आम आदमी को इससे न के बराबर राहत मिलने वाली है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की आसमान छू रही कीमत और डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपये का असर तेल कीमतों पर पड़ रहा है।