Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दीवाली तक आयेगी तेल की कीमतें कमी : धर्मेंद

NULL

07:05 PM Sep 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

अमृतसर : केंद्रीय पैट्रोलियम और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मानना है कि दीवाली तक तेल की कीमतों में कमी होगी। श्री प्रधान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बात्रार के साथ रोत्रमर्रा तय होती हैं और गत दिनों अमरीका में आई बाढ़ के कारण रिफायनरी तेल का उत्पादन 13 फीसदी कम हुआ है। जिसके कारण थोड़े दिनों में कीमतें बढ़ी हैं। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने तेल की कीमत रोत्रमर्रा की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को ध्यान में रखकर निर्धारित करने का फ़ैसला लिया है। जिससे खपतकार पर एक दम बोझ नहीं पड़ता और अंतरराष्ट्रीय बात्रार अनुसार कीमतें रोत्र कम -अधिक हो रही है।

तेल कंपनियों द्वारा अधिक लाभ कमाए जाने बारे पूछे जाने पर श्री प्रधान ने स्पष्ट किया कि तेल कंपनियाँ सरकारी हैं और सारा कुछ पारदर्शी हो रहा है। वह जो भी लाभ कमाती हैं वह सरकार की तरफ से लोगों के कल्याण के लिए अलग -अलग कार्यों पर ख़र्च किया जाता है। तेल उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने बारे पूछने पर उन्होने कहा कि मेरा यह मानना है कि तेल पर जीएसटी लागू होना खपतकार के पक्ष में रहेगा और आशा की जा सकती है कि जल्दी ही सभी राज्य और जीएसटी काउंसिल तेल को जीएसटी के दायने में लाएंगे। इस से पहले पंजाब सरकार के कौशल विकास सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होने पंजाब में कौशल विकास केंद, को यहाँ की त्ररूरतों अनुसार विकसित करने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि यदि बड़ी शिक्षा संस्थायों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों को इसके साथ जोड़ लिया जाये तो इसका बड़ा लाभ पंजाब के नौजवानों को मिल सकता है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी की तरफ से घर-घर गैस कनैक्शन देने सम्बन्धित बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब के हर एक घर में नये साल तक गैस कनैक्शन पहुँच जायेगा। अमृतसर के जिला उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा स्वच्छ भारत मुहिम के तहत की गई मांग पर श्री प्रधान ने वाघा सरहद पर एक करोड़ रुपए की लागत से सार्वजनिक शौचालय बनाने का एलान भी किया।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article