For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'ओझा ने मांगी आंखें और त्वचा...', नशे की लत में अंधी मां ने कर दिया मासूम का सौदा

मां ने ओझा को बेची मासूम बेटी, चौंकाने वाला खुलासा

05:37 AM May 31, 2025 IST | Amit Kumar

मां ने ओझा को बेची मासूम बेटी, चौंकाने वाला खुलासा

 ओझा ने मांगी आंखें और त्वचा       नशे की लत में अंधी मां ने कर दिया मासूम का सौदा

दक्षिण अफ्रीका में एक मां ने नशे की लत के चलते अपनी 6 साल की बेटी को एक ओझा को बेच दिया। ओझा ने बच्ची के अंगों को अनुष्ठानिक उद्देश्यों के लिए मांगा था। कोर्ट ने मां, उसके प्रेमी और एक साथी को आजीवन कारावास की सजा दी है। बच्ची के गायब होने पर मां को पहले सहानुभूति मिली थी, लेकिन जांच में उसकी संलिप्तता उजागर हुई।

Ajab-Gajab News: दक्षिण अफ्रीका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिससे जानने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, यहां एक मां चंद पैसों लालच में अपनी 6 साल की बेटी को एक ओझा को बेच दिया, ताकि वह बच्ची के अंगों का इस्तेमाल अपने अनुष्ठानिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर सके. कोर्ट ने इस अपराध में शामिल मां रेक्वेल ‘केली’ स्मिथ, उसके प्रेमी जैक्वेन एपोलिस और एक अन्य साथी स्टीवेनो वैन राइन को आजीवन कारावास की सजा दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि जब कोर्ट अपना फैसला सुना रहा था, तब तीनों में से किसी को भी अपनी हरकत पर अफसोस नहीं हुआ. मामला यह है कि पिछले साल फरवरी, 2024 में केप टाउन के पास स्मिथ की बेटी जोशलिन के गुमशुदा होने की खबर ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी.

खूबसूरती ने बटोरी सुर्खियां

जोशलिन अपनी खूबसूरत हरी आंखों और चमकदार मुस्कान के चलते चर्चा का विषय बन गई थी. वहीं उसकी मां द्वारा सार्वजनिक रूप से दुख प्रकट करने पर पूरे देश से उन्हें सहानुभूति मिली. हालांकि, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, तो सामने आया कि जोशलिन के गायब होने के पीछे उसकी मां ही थी.

नशे की लत के चलते कर दिया बेटी का सौदा

वहीं बाद में यह भी सामने आया कि स्मिथ ने सांगोमा नाम के एक ओझा के साथ 20,000 रैंड (लगभग 96 हजार रुपये) में अपनी बेटी का सौदा कर दिया था. कोर्ट में गवाहों ने बताया कि ओझा ने अनुष्ठानिक उपयोग के लिए जोशलिन की ‘आंखें और त्वचा’ की मांग की थी. कथित जानकारी के अनुसार, यह डील महिला और उसके दो अन्य साथियों ने अपने नशे की लत को पूरा करने के इरादे से की थी.

सिएरा लियोन ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारत का समर्थन किया

कोर्ट ने 10 साल की भी सजा सुनाई

इस दौरान कोर्ट ने स्मिथ, उसके प्रेमी और एक अन्य साथी को बच्ची के अपहरण के लिए 10 साल कैद की सजा भी सुनाई है. इस बीच सबसे दुखद बात यह है कि देश भर में गहन जांच पड़ताल के बाद भी बच्ची का कोई अता-पता नहीं चल पाया है, और न ही उसकी डेडबॉडी मिली है. जांच अधिकारियों ने अब अपनी खोज को दक्षिण अफ्रीका की सीमाओं से परे विस्तारित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×