W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ola Electric की बिक्री में गिरावट, बाजार हिस्सेदारी 27 प्रतिशत तक पहुंची

11:44 AM Oct 03, 2024 IST | Saumya Singh
ola electric की बिक्री में गिरावट  बाजार हिस्सेदारी 27 प्रतिशत तक पहुंची
Advertisement

Ola : ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में लगातार गिरावट का सामना कर रहा है, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी सितंबर में 27 प्रतिशत पर आ गई है। यह गिरावट दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कंपनी के स्कूटर में ग्राहकों द्वारा अनुभव की गई समस्याओं के कारण हो रही है। सरकारी पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में 24,665 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 27,587 यूनिट्स था। इस दौरान कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 31 प्रतिशत से गिरकर 27 प्रतिशत हो गई। यह स्पष्ट संकेत है कि कंपनी को अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

Highlight : 

  • ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में गिरावट
  • ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में 24,665 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की
  • अगस्त में यह आंकड़ा 27,587 यूनिट्स था

ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में गिरावट

प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी के कारण ओला इलेक्ट्रिक के मार्केट शेयर में कमी आई है। प्रमुख ऑटो कंपनियां जैसे टीवीएस मोटर्स और बजाज ऑटो भी ईवी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। आंकड़ों के अनुसार, बजाज ऑटो ने सितंबर में 19,103 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जो अगस्त में 16,789 यूनिट्स थे। इसी तरह, टीवीएस मोटर्स ने भी सितंबर में 18,084 यूनिट्स बेचे, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 17,649 यूनिट्स था।

OLA का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air मार्केट में आया, 84,999 रुपये है शुरुआती कीमत, जानें खूबियां और देखें लुक

कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 31 प्रतिशत से गिरकर 27 प्रतिशत हुई

एक अन्य इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी ने भी सितंबर में 12,676 यूनिट्स की बिक्री की, जो अगस्त में 10,980 यूनिट्स थी। इस प्रतिस्पर्धा के चलते ओला इलेक्ट्रिक को अपने ग्राहकों को बनाए रखने में मुश्किलें आ रही हैं। इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक के ईवी में ग्राहकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिनमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सर्विस सेंटर से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। इन मुद्दों ने ग्राहकों की संतुष्टि को प्रभावित किया है और बिक्री में कमी का एक बड़ा कारण बने हैं।

OLA Electric: नवरात्रि के दौरान जमकर बिके ओला के स्कूटर, हर मिनट हुई इतनी बिक्री - EV unicorn Ola Electric records 4x growth during Navratas sold one scooter every minute tutd - AajTak

ओला इलेक्ट्रिक की कम होती बिक्री का असर उसके शेयर पर भी देखने को मिल रहा है। कंपनी का शेयर अपने ऑल-टाइम हाई स्तर 157.40 रुपये से लगभग 38 प्रतिशत गिरकर 100 रुपये के आसपास पहुंच गया है। इस प्रकार, ओला इलेक्ट्रिक को न केवल बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि इसके शेयर बाजार में भी नकारात्मक प्रभाव देखे जा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×