Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोजी-रोटी के लिए बुजुर्ग ने पीठ पर उठाई भारी भरकम बाइक, भावुक कर देगा ये वीडियो

08:00 AM Jul 01, 2024 IST | Ritika Jangid

Old Man Lifting Heavy Bike On His Back: मजबूरी में एक व्यक्ति क्या कुछ नहीं करता, अपना स्वस्थ का ध्यान न रखते हुए वह शख्स सभी काम करता है जिससे उसका घर चला सके। दुनिया में ऐसे कई लोग है, जो काफी उम्र के है और फिर भी ऐसा काम करते हैं जिसे देख हमारा दिल कांप जाता है। लेकिन ये संसार है यहां आए हैं तो मुसिबतों का सामना तो करना ही पड़ेगा।

इसलिए ही लोग अपना घर चलाने के लिए न उम्र देखते है और न ही अपनी हेल्थ बस परिवार को चलाने के लिए जो काम मिले वह करने लगते हैं। अब ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Old Man Lifting Heavy Bike On His Back) पर वायरल हो रही है, जिसे देख लोगों का कलेजा हाथ में आ रहा है। क्योंकि यहां एक बुजुर्ग आदमी बाइक को कंधे पर उठाकर चार पहिया वाहन पर रखता है।।

वृद्ध ने पीठ पर उठाई बाइक

एक पिता ने हमारे जीवन में जो योगदान दिया है उसे अगर हम पूरी उम्र पूरा करने की कोशिश करें तो भी नहीं चुका सकते हैं। पिता के समपर्ण को दिखाती ये वीडियो (Old Man Lifting Heavy Bike On His Back) लोगों को काफी इमोशनल कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन-चार लोग मिलकर एक वृद्ध व्यक्ति को पीठ पर बाइक उठाने में मदद करते हैं। पीठ पर एक तकिया रखकर बूढ़ा व्यक्ति भारी-भरकम बाइक को उठा लेता है।

 

Old Man Lifting Heavy Bike On His Back: पीठ पर भारी बाइक लादे हुए वह व्यक्ति इसके बाद एक चार पहिया वाहन से लगे सीढ़ी पर बिना बैलेंस (Old Man Lifting Heavy Bike On His Back) खोए चढ़ता है और बहुत आराम से बाइक को चार पहिया वाहन (Old Man Lifting Heavy Bike On His Back) के छत तक पहुंचा देता है। इस उम्रदराज और मेहनतकश शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो देख भावुक यूजर्स अपने जीवन में पिता के योगदान का गुणगान कर रहे हैं।

वीडियो देख भावुक हुए यूजर्स

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर राइटर रिया नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो देख यूजर्स (Old Man Lifting Heavy Bike On His Back_ अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पिता उस दीये की तरह हैं जो खुद जलकर औलाद का जीवन रौशन करते हैं'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'कोई शब्द ही मेरे पास नहीं है।' जबकि एक ने लिखा, 'एक पिता की जगह कोई नहीं ले सकता है'।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article