70 साल के नाना ने 15 साल की नातिन को बनाया हवस का शिकार, नाबालिग ने बेटी को दिया जन्म तो..
Old Man Raped a Girl: आए दिन रिश्तों को शर्मशार करने की खबरें सामने आती रहती हैं। आज का समय इतना खराब होता जा रहा है कि रिश्तों पर से विश्वास ही उठ गया है। कई बार लोग अपने रिश्तों को बचाने के लिए कुछ बातें अपने तक ही सीमित रखते हैं ताकि समाज में उनकी बदनामी न हो। इसी बीच उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपका खून खौल उठेगा।
Uttarakhand की घटना
बता दें कि उत्तराखंड में 70 साल के सौतेले नाना ने अपनी हवस को मिटाने के लिए 15 साल की नातिन के साथ दुष्कर्म किया। जिससे वह नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई। नातिन ने अब बेटी को जन्म दिया तो नाना ने उसे गोद दे दिया। पीड़िता नाबालिग के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Old Man Raped a Girl: पीड़िता के चाचा ने क्या बताया?
मुरादाबाद ज़िले (यूपी) के एक गांव के रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसके बड़े भाई की पहली पत्नी बच्चों को छोड़कर उन्हें छोड़कर चली गई थी। इसके बाद उसके भाई ने जसपुर की एक लड़की से शादी कर ली और यहां किराए के मकान में रहने लगा। उसकी पहली पत्नी से पैदा हुई 15 साल की बेटी भी उसके साथ रहती थी।
Old Man Raped a Girl: इस बहाने उसने पीड़िता को अपने घर में रखा
दूसरी पत्नी की मां यानी (बेटी की सौतेली नानी) की तबीयत खराब रहती थी। उसकी देखभाल के लिए सौतेला नाना अपनी सौतेली नातिन को अपने घर ले गया था। आरोप है कि वहां उसने अपनी नातिन के साथ यानी (शिकायतकर्ता की भतीजी) के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और डरा धमका कर घर में रखा। लगातार संबंध बनाने से किशोरी गर्भवती हो गई।
Old Man Raped a Girl: आरोपी ने किया बड़ा कांड
Old Man Raped a Girl: बीते दिन उसकी भतीजी ने एक पुत्री को जन्म दिया तो सौतेले नाना ने किसी अन्य व्यक्ति को गोद दे दिया और धमकाया कि किसी को बताने पर जान से मार देगा। भतीजी ने नौ अगस्त को अपनी सौतेली मां को घटना की जानकारी दी तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि शिकायत के तत्काल बाद ही आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।
ये भी पढ़ें:बहू ने सास को जमीन पर लिटाकर पीटा, मासूम बच्ची बोली मां प्लीज मेरी दादी को मत मारो.. Video Viral
जहां एक ओर देश तरक्की की राह पर तेज़ी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर घरेलू हिंसा और अपराधों की घटनाएं भी चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो समाज को झकझोर कर रख देती हैं। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के भरथना कस्बे से एक ऐसा ही हृदयविदारक मामला सामने आया है, जिसमें एक बहू ने घरेलू विवाद के चलते अपनी वृद्ध सास की सरेआम पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हुए इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी बुज़ुर्ग सास को बेरहमी से थप्पड़ मार रही है। इतना ही नहीं, वहीं मौजूद एक मासूम बच्चा, जो पीड़िता का पोता है, बार-बार अपनी मां से दादी को छोड़ने की गुहार लगाता दिखाई देता है। लेकिन उस महिला पर इसका कोई असर नहीं होता और वह लगातार सास पर हमला करती रहती है। वीडियो को बाहर खड़े आगे पढ़ें..