W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओलंपिक घुड़सवारी: फवाद मिर्जा ने जंपिंग फाइनल के लिये क्वालीफाई किया

भारत के फवाद मिर्जा ने अपने घोड़े सिगन्योर मेडिकॉट के साथ ओलंपिक की घुड़सवारी स्पर्धा के व्यक्तिगत इवेंटिंग वर्ग के जंपिंग फाइनल्स में प्रवेश कर लिया ।

05:10 PM Aug 02, 2021 IST | Ujjwal Jain

भारत के फवाद मिर्जा ने अपने घोड़े सिगन्योर मेडिकॉट के साथ ओलंपिक की घुड़सवारी स्पर्धा के व्यक्तिगत इवेंटिंग वर्ग के जंपिंग फाइनल्स में प्रवेश कर लिया ।

ओलंपिक घुड़सवारी  फवाद मिर्जा ने जंपिंग फाइनल के लिये क्वालीफाई किया
Advertisement
भारत के फवाद मिर्जा ने अपने घोड़े सिगन्योर मेडिकॉट के साथ ओलंपिक की घुड़सवारी स्पर्धा के व्यक्तिगत इवेंटिंग वर्ग के जंपिंग फाइनल्स में प्रवेश कर लिया ।
Advertisement
ड्रेसेज दौर में नौवें स्थान पर रहे फवाद को जंपिंग दौर में आठ पेनल्टी अंक मिले । उनके कुल पेनल्टी अंक 47 . 2 रहे और वह 25वें स्थान पर थे । फाइनल में 25 घुड़सवार उतरेंगे जो शाम को होगा । मिर्जा दो दशक में घुड़सवारी में भाग लेने वाले पहले भारतीय हैं ।
Advertisement
घुड़दौड़ क्रॉसकंट्री व्यक्तिगत वर्ग में एक प्रतियोगी को सात मिनट 45 सेकंड के भीतर कोर्स का पूरा चक्कर लगाना होता है ताकि टाइम पेनल्टी कम रहे । पेनल्टी जितनी कम होगी, अश्वारोही अंकतालिका में उतना ही ऊपर होगा ।
Advertisement
मिर्जा और सिगनोर ने तकनीकी दिक्कत के कारण देर से शुरू किया जिसकी वजह से उन्हें 11 . 20 पेनल्टी अंक मिल गए । ड्रेसेज दौर में वह शानदार प्रदर्शन के बाद नौवें स्थान पर थे । उसमें उन्हें 28 पेनल्टी अंक मिले ।
ब्रिटेन के ओलिवर टाउनएंड शीर्ष पर हैं जिनके कुल 23 . 60 पेनल्टी अंक हैं । ब्रिटेन की लौरा कोलेट दूसरे और जर्मनी की जूलिया क्राजेवस्की तीसरे स्थान पर हैं ।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×