ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा तेज बुखार से पीड़ित, कोविड-19 टेस्ट में आये नेगेटिव
ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार है लेकिन वह कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये हैं। तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बाद सोमवार को स्वदेश लौटे नीरज का भव्य स्वागत हुआ।
06:15 PM Aug 14, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार है लेकिन वह कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये हैं। तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बाद सोमवार को स्वदेश लौटे नीरज का भव्य स्वागत हुआ।
Advertisement
23 साल के इस खिलाड़ी ने देश को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया और वह ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गये। उन्हें स्वदेश पहुंचने के दो दिन बाद तेज बुखार आ गया जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने कोविड-19 परीक्षण भी कराया।
Advertisement
इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘‘वह कोविड-19 जांच में नेगेटिव आया है। लेकिन हमने कुछ समय के लिये उसके सारे कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। ’’ सरकार ने सोमवार को चोपड़ा और सभी अन्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया था। अगले दिन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने भी उन्हें सम्मानित किया।
Advertisement
चोपड़ा बुखार के कारण गुरूवार को पंजाब और शुक्रवार को हरियाणा सरकार द्वारा कराये गये सम्मान समारोह में शिरकत नहीं कर सके। यह देखना होगा कि वह रविवार को भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचते हैं या नहीं। चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह स्टार एथलीट मंगलवार को पानीपत के करीब खांद्रा गांव में अपने घर पहुंच रहा है।

Join Channel