
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घर से बाहर निकलने और संगठन को मजबूत करने की सलाह दी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सफलता के लिए प्रयास पूरे मन से नहीं किया जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं।
लखनऊ में बोलते हुए राजभर ने कहा, सपा के कई लोग मुझसे कह चूके हैं कि उनसे (अखिलेश यादव) कहिए कि घर से निकलें और लोगों से मिलें। जो कमी रह गई है उसे हम जनता के बीच में जाकर ही दूर कर सकते हैं। हम उनसे (अखिलेश यादव) 4-5 बार कह चुके हैं।
UP: राज्यपाल के भाषण को लेकर केशव मौर्य क्यों सपा पर भड़के? जानें क्या है पूरा मामला
हार का ठीकरा सपा पर फोड़ते हुए राजभर ने कहा कि "हम तो उनके साथ 4 महीने पहले आए तो हमने उनके साथ मिलकर अपने इलाकों में ताकत दिखाई लेकिन उनके इलाकों में ही हम पिट गए तो क्या कर सकते हैं। असफलता इस बात की तरफ इशारा करती है कि सफलता के लिए प्रयास पूरे मन से नहीं किया जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं।"
पहले भी दे चुके हैं सलाह
गौरतलब है कि इससे पहले सुभासपा प्रमुख ने अखिलेश यादव को एयर कंडीशनर की हवा छोड़ घर से बाहर निकल कर लोगों तथा कार्यकर्ताओं से मिलने और अपने संगठन को मजबूत करने की सलाह दी थी। इस बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता उनसे शिकायत करते हैं कि अखिलेश किसी से भी नहीं मिलते, इसलिए उन्हें विधानसभा क्षेत्रों में जाना चाहिए।