W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर अनिल विज का पलटवार, बोले- 'सिर्फ गिनते रहते हैं फोन कॉल'

03:57 PM Jul 30, 2025 IST | Neha Singh
दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर अनिल विज का पलटवार  बोले   सिर्फ गिनते रहते हैं फोन कॉल
Anil vij
Advertisement

Anil Vij: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के संसद में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा निशाना साधा है। अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'कुछ नेताओं को टीवी पर बोलते सुना। उनमें से एक हरियाणा से सांसद भी हैं, हमारे पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे कह रहे थे कि ट्रंप ने 32 बार फोन किया। सबसे पहले, क्या ये लोग दिन भर सिर्फ फोन कॉल ही गिनते रहते हैं?'

Anil Vij ने कांग्रेस पर बोला हमला

उन्होंने आगे कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री, हमारी सेना बार-बार बोल चुकी है कि किसी ने मध्यस्थता नहीं कराई है। यहां तक कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने कह दिया कि किसी ने मध्यस्थता नहीं कराई है। अनिल विज ने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं को हमारे देश और हमारी सेना पर भरोसा नहीं है। पाकिस्तान तो आपका मित्र है तो अपने मित्र की बात पर तो भरोसा कर लो कि कोई मध्यस्थता नहीं हुई है। हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया है। विपक्ष के लोग हिंदुस्तान का नुकसान देखना चाहते हैं। विपक्ष के लोग पाकिस्तान में कितने अड्डे तबाह किए गए हैं, क्यों नहीं पूछते हैं? यह क्यों नहीं पूछते कि पाकिस्तान में कहां-कहां पर हमारी मिसाइलों ने हमला किया है?

Anil Vij
Anil Vij

बच्चों को पढ़ानी चाहिए वीर गाथाएं- Anil Vij

अनिल विज ने एनसीईआरटी द्वारा स्कूली पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल करने के निर्णय की भी सराहना की। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कदम बताते हुए कहा, "हमारी वीरगाथाएं बच्चों को अवश्य पढ़ानी चाहिए। उन्हें यह जानना जरूरी है कि हमारे देश ने किस प्रकार दुश्मनों के दांत खट्टे किए और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया। इस तरह का ज्ञान बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाता है।"

Deepender Hooda
Deepender Hooda

दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा था

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों पर सरकार की आलोचना की, जिनमें उन्होंने बार-बार कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त कराने में मध्यस्थता की थी। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान हुड्डा ने कहा, “हमारे देश के नेता ने कभी अमेरिकी राष्ट्रपति की निंदा नहीं की…डोनाल्ड (ट्रंप) को चुप कराओ, डोनाल्ड का मुंह बंद कराओ, या फिर हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड्स को बंद कराओ…”

ये भी पढ़ें- “डोनाल्ड का मुंह बंद कराओ या हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड्स को बंद कराओ”: लोकसभा में बोले दीपेंद्र हुड्डा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×