टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जीएसटी चोरी पर लगेगी लगाम

जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और ऐसे निहित स्वार्थी तत्वों पर लगाम लग सकेगी जो कि समूची आपूर्ति श्रंखला की खामियों का लाभ उठाते हैं।

12:19 PM Nov 20, 2018 IST | Desk Team

जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और ऐसे निहित स्वार्थी तत्वों पर लगाम लग सकेगी जो कि समूची आपूर्ति श्रंखला की खामियों का लाभ उठाते हैं।

नई दिल्ली : राजस्व विभाग ई-वे बिल को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की फास्टैग प्रणाली और डीएमआईसीडीसी की लाजिस्टिक्स डेटा बैंक (एलडीबी) सविर्सिज के साथ जोड़ने की योजना बना रही है। इससे जीएसटी चोरी रोकने के साथ साथ माल परिवहन को और सुगम बनाया जा सकेगा।

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार इस प्रस्ताव से देशभर में माल के आवागमन में और तेजी आयेगी और इससे जुड़ी तमाम सेवाओं (लाजिस्टिक्स) का कारोबार बढ़ेगा। वर्तमान में यह काम अलग अलग एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है जिनके बीच में कोई तालमेल नहीं है। इससे कारोबार में सुगमता प्रभावित हो रही है साथ ही इसका कंपनियों की लाजिस्टिक्स लागत पर भी असर पड़ रहा है।

एक अधिकारी ने बताया, प्रस्ताव पर राजस्व विभाग काम कर रहा है। इस पर यदि अमल होता है तो जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और ऐसे निहित स्वार्थी तत्वों पर लगाम लग सकेगी जो कि समूची आपूर्ति श्रंखला की खामियों का लाभ उठाते हैं। जीएसटी व्यवस्था के अमल में आने के बाद देश में माल परिवहन के लिये ई-वे बिल व्यवसथा को एक अप्रैल 2018 से शुरू किया गया।

इस व्यवस्था के तहत एक राज्य से दूसरे राज्य में पचास हजार रुपये से अधिक का माल भेजने के लिये ई-वे बिल लेना जरूरी है। किसी एक राज्य के भीतर माल परिवहन के लिये ई-वे बिल को अनिवार्य बनाने की व्यवसथा 15 अप्रैल से विभिन्न चरणों में शुरू की गई। एनएचएआई ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल संग्रहण के लिये फास्टैग इलेक्ट्रानिक प्रणाली स्थापित की है।

इससे ट्रकों और दूसरे वाहनों को टोल प्लाजा पर शुल्क भुगतान के लिये रुकना नहीं पड़ता है। ई-वे बिल को फास्टैग प्रणाली के साथ जोड़ने के बाद राजस्व विभाग के लिये माल परिवहन की निगरानी और कर चोरी पर नजर रखना अधिक बेहतर हो जायेगा।

Advertisement
Next Article