हमास के हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- हम इजराइल के साथ खड़े हैं हम उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं!
इजराइल और हमास के बीच हो रही जंग को लेकर दुनिया भर के देशों के बीच लामबंदी शुरू हो गई है दुनिया के कई देश इजराइल के समर्थन में उतर आए हैं। इसके बाद अब अमेरिका ने भी इजराइल के समर्थन में बड़ा कदम उठाया है साथ ही चेतावनी देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वह युद्ध में हर तरह की मदद के लिए तैयार रहेगा। जी हां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की जिसके बाद उन्होंने अपना बयान दिया है और कहा है कि हम इजरायल की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जो बाइडेन ने दी चेतावनी !
इजराइल के प्रधानमंत्री से बात करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति का एक बयान भी सामने आया है जहां उन्होंने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नेतान्याहू कोई स्पष्ट कर दिया है कि हमारी सरकार और इजरायल के लोगों को मदद के सभी उचित संसाधन प्रदान करने के लिए तैयार रहेगी। इतना ही नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो ने इस चेतावनी भी दी है की इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका इस युद्ध स्थिति में इजराइल के खिलाफ लाभ उठाने की सोच रखने वाले दूसरी पार्टी को चेतावनी भी देता है। वही इजराइल के प्रधानमंत्री ने जो बाइडेन के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। और जोर दिया है कि हम आज के खिलाफ लंबे अभियान चलाए जाने की जरूरत है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने जताई सवंदानाएं
इतना ही नहीं बल्कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी हमास के हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि हम इजरायल के खिलाफ हमास हमलावरों की ओर से किए गए इस भयावह हमले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम इजरायल की सरकार और लोगों के साथ एक जुट से खड़े हैं और इन हमलों में मारे जाने वाले इजराइल लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं भी हैं। आपको बता दे की सेवा के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हम कम से कम 70 लोग मारे गए हैं और करीब सैकड़ो लोग भी घायल हो चुके हैं और यह इस वर्ष का सबसे घातक हमला है।