टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Kapil Sharma का नाम सुनते ही भड़की कृष्णा अभिषेक की पत्नी, कश्मीरा शाह का ये रूप देख बचाव करने उतरे कॉमेडियन

‘द कपिल शर्मा शो’ 10 सिंतबर से टीवी पर वापसी कर चुका है, लेकिन लोग अब सबसे ज्यादा सपना का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को मिस करने लगे है। कृष्णा अभिषेक के जब शो को छोडने की खबर लोगों को पता चली तो उन्हें लगा कि शायद कपिल और कृष्णा के बीच में कोई अनबन हुई है, जिस वजह से ऐसा हुआ है। इस बारे में जब हाल ही में कृष्णा से पूछा गया तो , तो उनकी जगह उनकी पत्नी ने ऐसा रिएक्ट किया जिसे देखकर खुद कृष्णा भी हैरान रह गए।

11:19 AM Sep 21, 2022 IST | Desk Team

‘द कपिल शर्मा शो’ 10 सिंतबर से टीवी पर वापसी कर चुका है, लेकिन लोग अब सबसे ज्यादा सपना का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को मिस करने लगे है। कृष्णा अभिषेक के जब शो को छोडने की खबर लोगों को पता चली तो उन्हें लगा कि शायद कपिल और कृष्णा के बीच में कोई अनबन हुई है, जिस वजह से ऐसा हुआ है। इस बारे में जब हाल ही में कृष्णा से पूछा गया तो , तो उनकी जगह उनकी पत्नी ने ऐसा रिएक्ट किया जिसे देखकर खुद कृष्णा भी हैरान रह गए।

द कपिल शर्मा शो
एक बार फिर से  लोगों को हंसी और
खुशी का डोज देने के लिए आ गया है। इस शो का लोग बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे, लेकिन
लगता है इस बार शो लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रहा है। पहले तो इस बार के सीजन
में कई नए चेहरे देखने को मिल रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ शो से कई पुराने चेहरे
गायब हो गए है। ये ऐसे चेहरे है जिन्हें लोग कई समय से पसंद करते आ रहे है। शो से
कृष्णा अभिषेक की एक्जिट की खबर ने तो लोगों को काफी ज्यादा निराश कर दिया है।

Advertisement

 द कपिल शर्मा शो
10 सिंतबर से टीवी
पर वापसी कर चुका है, लेकिन लोग अब
सबसे ज्यादा ‘सपना’ का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को मिस करने लगे है। कृष्णा अभिषेक
के जब शो को छोडने की खबर लोगों को पता चली तो उन्हें लगा कि शायद कपिल और कृष्णा के
बीच में कोई अनबन हुई है, जिस वजह से ऐसा हुआ है। इस बारे में जब हाल ही में कृष्णा
से पूछा गया तो , तो उनकी जगह उनकी पत्नी ने ऐसा रिएक्ट किया जिसे देखकर खुद
कृष्णा भी हैरान रह गए।

द कपिल शर्मा शो
के शो छोड़ने के बारे में जब मीडिया ने कृष्णा से बात करने की कोशिश की, तो कृष्णा इसका
जवाब भी देना चाह रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने उन्हें इस सवाल का जवाब
देने से पहले तो रोक दिया और खुद आगे आ गई। कश्मीरा कपिल शर्मा का नाम सुनते ही इस कदर भड़क गई कि उनका
नाम सुनते ही कश्मीरा मीडिया वालों के माइक को धक्का देने लगी। कश्मीरा शाह के इस
बर्ताव को देखकर वहां मौजूद लोगों के साथ साथ खुद उनके पति कृष्णा अभिषेक भी हैरान
रह गए।   

दरअसल कृष्णा और कश्मीरा
एक साथ एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में पहुंचे हुए थे, जहां पर मीडिया से बातचीत के
दौरान कपिल शर्मा का नाम सुनते ही कश्मीरा शाह काफी ज्यादा भड़की हुई नजर आई।
कश्मीरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ समय
पहले जब कृष्णा से कपिल से  किसी झगड़े के
बारे में पूछा गया था तो उन्होंने तो यहीं कहा था कि उनका कॉमेडियन कपिल शर्मा से
किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ है।
उन्होंने सिर्फ द कपिल शर्मा शोके अग्रीमेंट के
चलते ये कॉमेडी शो छोड़ा है, लेकिन अब कश्मीरा का ये रिएक्शन तो कुछ और ही बयां कर
रहा है।

द कपिल शर्मा शो
10 सितबंर से टीवी पर शुरू हो गया है, लेकिन शो में हर कोई ‘सपना’ और ‘चुंद चायवाला’ के किरदार को मिस कर रहा है। इसके साथ ही भारती को भी लोग शो में काफी मिस कर रहे है।  अब इन पुराने चेहरों
के बिना नए चेहरों के साथ इस बार का सीजन लोगों को कितना एंटरटेन कर पाएगा, ये तो
देखने वाली बात होगी।

Advertisement
Next Article