Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

30 जून को उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद

01:38 AM Jun 30, 2025 IST | Shera Rajput

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 30 जून 2025 (सोमवार) के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य भर के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 12 तक सोमवार के दिन अवकाश घोषित किया गया है।

चारधाम यात्रा स्थगित

भारी वर्षा की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए चारधाम यात्रा को भी सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया है। यात्रियों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है।

किन जिलों में हो सकती है भारी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, वे हैं:

इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।

बीते दिनों की बारिश से नुकसान

शनिवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश रविवार को भी जारी रही। देहरादून के कई इलाकों में लगभग 150 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव और नुकसान की खबरें सामने आईं। लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है, जिससे सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article