टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में जहां Ranbir Kapoor ने फ्री में किया काम, तो वहीं Alia Bhatt की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

बीते कई दिनों से फिल्म’ब्रह्मास्त्र पार्ट 1′ में रणबीर और आलिया की फीस को लेकर काफी सारी बातेें हो रही है। हाल ही में अयान मुखर्जी ने दोनों की फीस को लेकर जो खुलासा किय़ा है वो जानकर अब हर कोई हैरान हो गया है।

01:44 PM Sep 23, 2022 IST | Desk Team

बीते कई दिनों से फिल्म’ब्रह्मास्त्र पार्ट 1′ में रणबीर और आलिया की फीस को लेकर काफी सारी बातेें हो रही है। हाल ही में अयान मुखर्जी ने दोनों की फीस को लेकर जो खुलासा किय़ा है वो जानकर अब हर कोई हैरान हो गया है।

 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र
पार्ट 1’ सिनेमाघरों में 9 सितंबर को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से मिल जुले रिएक्शन मिल रहे है, लेकिन फिल्म में दिखाए गए वीएफएक्स की ज्यादातर
लोग तारीफ ही कर रहे है। कई लोगों का मानना है कि फिल्म में जिस तरह के वीएफएक्स
देखने को मिले है, वैसे शायद ही किसी बॉलीवुड  फिल्म में देखने को मिले होंगे। फिल्म करीब 410 करोड़ के बिग बजट में बनी है। हाल ही में फिल्म को लेकर एक ऐसी बात सामने आ रही है कि जिसे जानकर अब हर कोई हैरान है।

Advertisement

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ एक बड़े बजट में बनी है। उस हिसाब से फिल्म जिस तरह की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर रही है, उसे
देखते हुए अयान मुखर्जी फिलहाल तो खुश नजर आ रहे है। फिल्म का ज्यादातर बजट फिल्म
के वीएफएक्स पर खर्च हुआ है, जिसे देखते हुए अब फिल्म में रणबीर और आलिया की फीस
को लेकर अयान मुखर्जी ने एक शॉकिंग खुलासा किया है। कई दिनों से फिल्म में
एक्ट्रर्स की फीस को लेकर कई तरह की बातें हो रही थी, जिस पर अब अयान ने खुलकर
जवाब दिया है।

एक मीडिया
इंटरव्यू के दौरान अयान ने कहा
, ‘उनकी ये  फिल्म कई सारे
व्यक्तिगत बलिदानों की वजह से बनी है। एक स्टार के तौर पर रणबीर जितनी फीस लेते
हैं
, उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ की
मेकिंग के लिए कुछ भी नहीं लिया। यह बहुत-बहुत बड़ी बात है। नहीं तो फिल्म का बनाना
संभव नहीं होता।
रणबीर कपूर ने भी इस
बारे में कहा था,
यह मेरे जीवनभर की
इक्विटी है
, मैं फिल्म का पार्ट
प्रोड्यूसर हूं।
रणबीर ने कहा था कि उनकी सोच
लॉन्ग रन की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म को पार्ट वन में उन्होंने पैसे नहीं
लिए क्योंकि उन्हें विश्वास है कि तीन पार्ट में ये फिल्म जितना कमा सकती है वो
किसी भी चीज से ज्यादा है।

रणबीर कपूर की
फीस के साथ साथ अयान मुखर्जी  आलिया भट्ट की फीस के बारे में भी बात करते
नजर आए। उन्होंने बताया कि साल
2014 में आलिया को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था। उस वक्त आज की तुलना में आलिया
उतनी बड़ी स्टार नहीं थीं। उस वक्त फिल्म में आलिया के लिए जो अमाउंट फिक्स हुआ था
वो काफी कम था। जाहिर सी बात है कि आलिया भट्ट इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है और उनकी स्टार वैल्यू भी काफी ज्यादा है, लेकिन अब ये बात जानकर हर कोई हैरान है कि आलिया ने 
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में इतने कम पैसों में काम किया था। 

 ऱणबीर कपूर और
आलिया भट्ट की फिल्म को लोग तो अब अपने अपने तरह से अलग अलग रिएक्शन दे रहे है, लेकिन जिस
तरह से अयान ने फिल्म में रणबीर और आलिया की फीस को लेकर  खुलासे किए, ये जानकर अब
रणबीर और आलिया के फैंस बेशक काफी ज्यादा खुश होंगे। 

Advertisement
Next Article