Exit Poll: पंजाब के एग्जिट पोल पर कांग्रेस और AAP ने दी प्रतिक्रिया, चन्नी ने कही ये बात
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि अगले 5 साल के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश मशीनों (ईवीएम) में बंद है।
08:31 PM Mar 07, 2022 IST | Desk Team
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कहा जनता के जनादेश को स्वीकार करेंगे। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि अगले 5 साल के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश मशीनों (ईवीएम) में बंद है। 10 तारीख को नतीजे आएंगे, हम लोगों का जनादेश मानेंगे। जैसा कि एग्जिट पोल बता रहे हैं नतीजे वैसे ही रहने वाले हैं।
Advertisement
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा
पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, सील बंद बक्से ( ईवीएम) में क्या होने वाला है। इसके नतीजे के लिए 10 मार्च का इंतजार करें तो बेहतर है। गौरतलब है कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था। एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब में बाजी मार सकती है।
कांग्रेस इस बार 22 से 28 सीट के साथ दसरे नंबर पर
इस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के सत्ता में दोबारा वापसी करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। एग्जिट पोल के मुताबिक आप की 51 से 61 सीट आ सकती हैं। कांग्रेस इस बार 22 से 28 सीट के साथ दसरे नंबर पर रह सकती है। शिरोमणि अकाली दल 20 से 26 सीटें हासिल कर सकती है बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य के खाते में तीन से सात सीटें जा सकती हैं।
Advertisement