Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan Day पर Surat में 11,000 महिलाओं ने घूमर नृत्य कर रचा इतिहास

Surat में 11,000 महिलाओं ने राजस्थान दिवस पर किया घूमर नृत्य

02:18 AM Mar 31, 2025 IST | IANS

Surat में 11,000 महिलाओं ने राजस्थान दिवस पर किया घूमर नृत्य

राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को गुजरात के सूरत के गोडादरा इलाके के मरुधर मैदान में राजस्थान समाज की महिलाओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जब 11,000 से अधिक महिलाओं ने एक साथ राजस्थान का पारंपरिक नृत्य ‘घूमर’ किया। राजस्थान दिवस के मौके पर 30 मार्च को सभी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा और श्रृंगार कर राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य किया। आयोजकों की मानें तो जयपुर में 5,100 महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे सूरत में एक साथ 11,000 महिलाओं ने घूमर कर तोड़ दिया है।

घूमर करने वाली महिलाओं की मानें तो घूमर राजस्थान की शान और सम्मान का प्रतीक है। घूमर की धुन सुनते ही पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं। नवरात्र के पहले दिन आयोजित इस कार्यक्रम में मां अंबे की आरती भी हुई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

Rajasthan स्थापना दिवस पर PM Modi की शुभकामनाएं, CM भजनलाल बोले आज सभी घरों में दीपक जलाए

कार्यक्रम के अतुल मोहता ने कहा, “30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है। इसी के साथ चैत्र नवरात्र के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई। नवरात्र की शुरुआत को लेकर सूरत में हमने माता जी की महाआरती का आयोजन रखा। वहीं, राजस्थान दिवस के मौके पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 11,000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। जयपुर में 5,100 महिलाओं के एक साथ घूमर नृत्य करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था, जो आज टूट गया। 11,000 महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य किया। सभी महिलाएं राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा में थीं।

एक अन्य महिला चंचल ने बताया, “घूमर राजस्थान की संस्कृति है, जिसे सभी ने यहां पर किया। जैसे ही घूमर की धुन बजती है, हमारे पैर अपने-आप थिरकने लगते हैं। राजस्थान दिवस के मौके पर पूरे गुजरात में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी राजस्थान की पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए। वहीं, इससे एक दिन पहले राजस्थान के सरकारी स्कूलों में भी रंगारंग कार्यक्रम कराए गए थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article