For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोधरा ट्रेन घटना की 23वीं बरसी पर Ekta Kapoor ने की 'The Sabarmati Report' पर बात

गोधरा कांड की 23वीं बरसी पर एकता कपूर ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की चर्चा

06:04 AM Feb 28, 2025 IST | Anjali Dahiya

गोधरा कांड की 23वीं बरसी पर एकता कपूर ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की चर्चा

गोधरा ट्रेन घटना की 23वीं बरसी पर ekta kapoor ने की  the sabarmati report  पर बात

साल 2002 के दुखद गोधरा ट्रेन हादसे की 23वीं बरसी पर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि ‘कुछ कहानियां सिर्फ फिल्मों से ज्यादा होती हैं।’ फिल्म की यात्रा पर विचार करते हुए, एकता ने कहा, “कुछ कहानियां सिर्फ फिल्मों से ज्यादा बढ़कर होती हैं, वे जिम्मेदारियां होती हैं। साबरमती रिपोर्ट एक ऐसा ही प्रयास है, जहां हमने सच्चाई को सामने लाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया है कि हम इस विषय को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ संभालें।”

एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा

‘साबरमती रिपोर्ट’ में एक जिद्दी पत्रकार की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक घटना के बारे में नहीं है. यह देश और लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में हैं. कैसे इतने सारे लोगों ने प्रभावित परिवारों के बारे में सोचे ब‍िना इस त्रासदी का इस्तेमाल अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए किया. उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा 9/11 है. ऐसी शक्तिशाली कहानी का हिस्सा बनना वाकई एक विनम्र अनुभव रहा है. प्रधानमंत्री का समर्थन और पूरे देश से मिली प्रतिक्रिया ने मुझे महसूस कराया कि समाज को प्रतिबिंबित करने वाली सिनेमा के लिए अभी भी जगह है.

बता दें कि दूरदर्शी धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राशि खन्ना और रिधि डोगरा ने भी दमदार अभिनय किया है. यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुए अग्निकांड पर आधारित है. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक पत्रकार की कहानी है, जो गुजरात में 2002 में गोधरा में ट्रेन में आग लगाने की घटना की जांच करता है. सालों बाद, एक और रिपोर्टर को उसकी छिपी हुई रिपोर्ट का पता चलता है. वे शक्तिशाली व्यक्तियों से जुड़ी एक साजिश का पर्दाफाश करते हैं, जो सच्चाई की तलाश में धमकियों का सामना करते हैं. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं से प्रशंसा मिली.

Ekta Kapoor के शो Naagin 7 की कास्ट फाइनल? इस खास दिन रिलीज होगा शो का पहला टीजर!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×