देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं
सगाई के दिन World Cup Match देखने के लिए कपल ने किया अनोखा जुगाड़, लोग हुए हैरान
World Cup match in Engagement: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को मैच खेला गया था जो कि एक बेहद रोमांचक मुकाबला साबित हुआ था। बता दें कि महाराष्ट्र में एक ऐसे जोड़े की सगाई उसी दिन पड़ी थी जो कि एक बहुत बड़ा क्रिकेट लवर है। अब हैरानी वाली बात यहां आई जब उन्होनें कहा कि उन्हें मैच भी देखना है और सगाई भी करनी है। अब इस समस्या का समाधान निकालने के लिए उन्होनें एक ऐसी तरकीब अपनाई जिससे इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। असल में इस कपल ने अपनी सगाई में डीजे के साइड में एक बड़ी स्क्रीन लगा दी जिस पर मैच चल रहा था।
DJ के साथ लगाई बड़ी स्क्रीन
View this post on Instagram
Courtesy : यह वीडियो @anchor_poojathigale नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया
यह Reel चार दिन पहले इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा 5 नवंबर को अपलोड की गई थी। यह वायरल होता वीडियो महाराष्ट्र का है जिसे 'क्रिकेट फीवर' कैप्शन के साथ @anchor_poojathigale नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है। ऐसा कहा गया है कि ये वीडियो क्लिप कपल की सगाई की है जिसमें आप देख सकते है कि सगाई की रस्में चल रही है और ठीक सामने ही DJ के साथ लगी बड़ी स्क्रीन पर कमेंट्री के साथ भारत और साउथ अफ्रीका का मैच (World Cup match in Engagement) चल रहा है।
वीडियो पर आए लोगों के अनगिनत रिएक्शन

इस वीडियो को अब तक 11.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 5 लाख 56 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। साथ ही हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए है। एक यूज़र ने कमेंट किया- विशुद्ध क्रिकेट प्रेमी देश है ये। दूसरे यूज़र का कहना है कि- शादी खत्म होने से पहले ही मैच खत्म हो गया। वहीं तीसरे शख्स का कहना है कि दूल्हे और दुल्हन की तरफ तो कोई ध्यान ही नहीं दे रहा।