W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जन्माष्टमी के दिन Deepika Padukone और Ranveer Singh ने नए आशियाने में ली एंट्री, गृह प्रवेश की तस्वीरें हुई वायरल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल में से एक है। दीपिका और रणवीर ने हाल ही में अलीबाग में एक शानदार घर खरीदा था और जन्माष्टमी के मौके पर दोनों ने अपने नए अशियाने में गृह प्रवेश की पूजा की। दोनों के अपने इस इस नए घर में गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह पूजा दोनों के परिवार वालों के बीच ही संपन्न हुई।

10:10 AM Aug 20, 2022 IST | Desk Team

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल में से एक है। दीपिका और रणवीर ने हाल ही में अलीबाग में एक शानदार घर खरीदा था और जन्माष्टमी के मौके पर दोनों ने अपने नए अशियाने में गृह प्रवेश की पूजा की। दोनों के अपने इस इस नए घर में गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह पूजा दोनों के परिवार वालों के बीच ही संपन्न हुई।

जन्माष्टमी के दिन deepika padukone और ranveer singh ने नए आशियाने में ली एंट्री  गृह प्रवेश की तस्वीरें हुई वायरल

दीपिका पादुकोण
और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल में से एक है। दीपिका और रणवीर ने हाल ही में अलीबाग
में एक शानदार घर खरीदा था और जन्माष्टमी के मौके पर दोनों ने अपने नए अशियाने में
गृह प्रवेश की पूजा की। दोनों के अपने इस नए घर में गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही
है। यह पूजा दोनों के परिवार वालों के बीच ही संपन्न हुई।

दीपिका पादुकोण
और रणवीर सिंह ने जो नया घर लिया है, उसकी कीमत119 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दीपिका और रणवीर का यह सी फेसिंग बंगलो सवा
2 एकड़ में फैला हुआ है और
इसका18000 स्क्वायर फिट का बिल्डअप
एरिया है। यह घर5 बीएचके का है,  जिसमें ग्राउंड और
फर्स्ट फ्लोर हैl कुछ समय पहले ही इन दोनों ने
यह घर खरीदा था, जिसके बाद अब जन्माष्टमी के
पावन मौके पर दोनों ने गृह प्रवेश की पूजा की।

एक्टर रणवीर सिंह
ने इंस्टाग्राम पर गृह प्रवेश की पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों को सफेद और काले कपड़े पहने हुए नजर आ रहे है। दोनों साथ में अपने घर की
पूजा करते नजर आ रहे है। गृह प्रवेश की पूजा में पूरे रीति-रिवाज के साथ दीपिका और
रणवीर ने अपने नए घर में कदम रख लिय़ा है। दोनों ने किसी आम दिन नहीं, बल्कि जन्माष्टमी
के पावन मौके पर अपने नए घर में प्रवेश किया है।

रणवीर और दीपिका ने
अपने नए घर में पूजा के दौरान हवन किया। पूजा की तस्वीरों के साथ ही रणवीर और दीपिका
ने अपने नए आशियाने की झलक भी दिखाई। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो
रही है। इन तस्वीरों को देखकर दोनों के फैंस भी अब उन्हें नए घर के लिए ढेर सारी
बधाई दे रहे है।

रणवीर सिंह और
दीपिका पादुकोण ने मुंबई के अलीबाग में अपना एक बेहद शानदार और आलीशान घर खरीदा
है। जबसे दोनों ने इस घर को खरीदा है, तबसे ही दोनों की इस प्रॉपर्टी की  काफी चर्चा हो रही थी । रणवीर और दीपिका का यह घर किंग खान शाहरुख खान के घर
मन्नत के करीब है।

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×