देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Women touched feet of Ram Lalla through Laptop : 22 जनवरी 2024 भारत के साथ ही दुनियाभर के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। उस दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सफलपूर्वक और विधिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस पल की साक्षी बनी। कुछ लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे तो करोड़ों लोगों की नजरें टीवी, फोन और लैपटॉप पर ही टिकी हुई थीं।
लोग अयोध्या नहीं जा सकें तो अपने घरों से ही इन माध्यमों के जरिए रामलला के दर्शन कर रहे थे। काफी दिनों से सोशल मीडिया पर चारो तरफ सिर्फ और सिर्फ राम मंदिर और रामलला की ही तस्वीरें, पोस्ट और वीडियो (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) नज़र आ रही थीं। इसी दौरान माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक यूजर ने ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर लोग भावुक हो गए। ये तस्वीर लोगों के दिल को छू रही हैं।
Mummy touching Ram ji's feet through laptop, very emotional and cute at the same time 😭❤️ pic.twitter.com/JgQABvjbTP
— Wellu (@Wellutwt) January 22, 2024
Courtsey : वायरल पोस्ट को एक्स पर @Wellutwt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
दरअसल, एक्स पर @Wellu नाम के अकाउंट से एक तस्वीर शेयर (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) की गई। यूज़र ने इस तस्वीर में अपने मां की एक फोटो शेयर की है जिसमें यूज़र की माँ लैपटॉप की स्क्रीन पर प्रभु राम के चरणस्पर्श करते हुए नजर आ रही हैं।
Courtsey : वायरल पोस्ट को एक्स पर @BaeNgun_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मम्मी लैपटॉप (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) पर रामजी के पैर छू रही हैं। यह काफी प्यारा और इमोशनल है। पोस्ट के शेयर होने के बाद से अब तक इस तस्वीर को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं। बहुत से लोग लोग इस तस्वीर पर कमेंट कर अपने रिएक्शन (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) भी दे रहे हैं। कुछ लोगों ने तो टीवी स्क्रीन पर रामलला के दर्शन करते हुए अपनी मां की भी तस्वीरें भी इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में शेयर कर दी हैं। बहुत से यूजर्स ने बताया कि उनके घर में भी बिल्कुल ऐसा ही माहौल रहा।
एक यूजर ने बताया कि जब मेरी मां टीवी पर रामलला के दर्शन कर रही थी तो उनके आंखों में आंसू (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) आ गए थे। दूसरे ने लिखा कि आज पूरे देश के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे हैं।