साल के पहले दिन यानि 2023 में,पर्स में रखना शुरू कर दें ये चीजें,नहीं होने देंगी पैसों की कमी
नये साल पर अपने पर्स में रखे ये चमत्कारी चीज,साल भर बरसेगा धन
11:35 AM Dec 19, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
साल के पहले दिन यानि 2023 में,पर्स में रखना शुरू कर दें ये चीजें,नहीं होने देंगी पैसों की कमी
Advertisement
नया साल का सब लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर कोई चाहता है आने वाला साल पहले साल से बेहतर हो। हर कोई चाहता है कि उसके पास धन की कमी ना हो,अगर आप भी ऐसा चाहते हैं कि आप के पास धन की कमी ना हो तो आप भी साल के पहले दिन अपने पर्स में ये समान रखें।

कुंडली में ग्रहों और नक्षत्रों की खराब दशा कुछ लोगों को आर्थिक रूप से प्रबल नहीं होने देती ।पैसा आकर भी हाथ में नहीं टिकता। इंसान पाई-पाई के लिए मोहताज रहने लगता है। ऐसी समस्या से निपटने के लिए शास्त्रों में कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं।

लाल रंग का कागज- यह एक अचूक टोटका है। इसके लिए एक लाल कागज चाहिए। कागज में अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांध लें और पर्स में रख लें। ऐसा करने से जरूर आपकी इच्छा पूरी होगी।

पीपल का पत्ता- नये साल में एक पीपल का पत्ता अभिमंत्रित कर शुभ मुहूर्त में पर्स में नोटों के साथ रख लेना चाहिए।इससे आर्थिक तंगी दूर होती है।वहीं, नये साल में अपनी एक इच्छा लाल कागज में लिखकर रेशमी धागे से बांधकर पर्स में रख लें।ऐसा करने से वह इच्छा साल भर में पूरी हो जाएगी।

चावल-साल के पहले दिन मां लक्ष्मी की चरणों में कुछ चावल के दानें अर्पित करें, फिर इन चावलों को अपने पर्स में रख लें। इससे आपका पर्स साल भर पैसों से भरा रहेगा। बेवजह के खर्चों से राहत मिलेगी।हालांकि, जो चावल मां लक्ष्मी को चढ़ाएं, वह खंडित यानी कि टूटे हुए नहीं होने चाहिए।
इसके साथ नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023, रविवार को स्नान के बाद उगते सूरज को जल दें। सूर्य देव को जल देने के बाद धन की देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा भी करें।
Advertisement