Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जार्ज एवरेस्ट की पहाड़ियों पर आईएएस अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया

NULL

11:39 AM Apr 23, 2018 IST | Desk Team

NULL

मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी फेज एक के 181 आईएएस प्रशिक्षुओं एवं फेज तीन के 84 आईएएस प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों ने सिविल सेवा दिवस पर हाथी पांव क्षेत्र के सर जार्ज एवरेस्ट हाउस क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के वरिष्ठ उपनिदेशक श्रीधर के नेतृत्व में करीब पौने तीन सौ आईएएस अधिकारियों ने सर जार्ज एवरेस्ट हाउस पहुंच कर पूरे क्षेत्र व पहाड़ियों पर जाकर सफाई अभियान चलाया व कूड़ा एकत्र कर अपने साथ ले जाकर निस्तारित किया।

इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई के साथ साथ श्रमदान भी किया। व क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाने का कार्य भी किया। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस नमामि एवं लक्ष्मी ने कहा कि स्वच्छता हर व्यक्ति का कर्तव्य है जिस प्रकार घर में साफ सफाई की जाती है उसी प्रकार पूरे शहर को स्वच्छ रखना भी हम सभी का दायित्व है। इसके लिए स्थानीय लोगों को जागरूक होना चाहिए तथा पर्यटकों को भी जागरूक किया जाना चाहिए। इस मौके पर अकादमी के वरिष्ठ उपनिदेशक श्री धर ने कहा कि इस सफाई अभियान का मुख्य उददेश्य स्वच्छ भारत मिशन को बल प्रदान करना व स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने के साथ ही प्र्यावरण का संरक्षण करना है।

उन्हाेंने कहा कि स्वच्छता देश के लिए जरूरी है अगर कोई भी व्यक्ति राह चलते हुए या घर से बाहर कहीं भी कूड़ा इधर उधर न फेंक कर नियत स्थान या कूड़ेदान में डाले तो कभी गंदगी हो ही नहीं सकती। इसके लिए जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने प्लास्टिक के कूडे़ के साथ ही अन्य किस्म का कूड़ा नाले खालों व पहाड़ी से एकत्र किया व अपने साथ गाड़ी में रखकर ले गये जहां उसका निस्तारण किया गया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article