Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नए साल पर राजस्थान में ओमिक्रॉन के 52 नए मरीज आए, कुल आंकड़ा पहुंचा 121

ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर को लगातार रफ्तार दे रहा है। हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान में अब तक कुल 121 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि की जा चुकी है।

05:57 PM Jan 01, 2022 IST | Desk Team

ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर को लगातार रफ्तार दे रहा है। हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान में अब तक कुल 121 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि की जा चुकी है।

ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर को लगातार रफ्तार दे रहा है। हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान में अब तक कुल 121 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से ही 52 ओमिक्रॉन पॉजिटिव आज ही मिले हैं। मीड़िया  रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 38, प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर में 3-3, जोधपुर में 2, अजमेर एवं भीलवाड़ा में 1-1 नए रोगी पाए गए है। इन सभी व्यक्तियों की संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए ओमिक्रॅान पाजिटिव केसेज को  डेडिक्रेटेड ओमिक्रॅान वार्ड में आईशोलेट किया जा रहा है। 
Advertisement
सभी 52 व्यक्तियों में से 9 विदेश यात्रा से लौटे हैं। 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के कांटेक्ट है। जबकि 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है। 2 पूर्व में पाए गए ओमिक्रॅान के कांटेक्ट है। राजस्थान में अब 121 व्यक्ति ओमिक्रॅान  पाजिटिव पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूर्व में पाए गए ओमिक्रॅान व्यक्तियों में से  61 रिकवर हो चुके हैं। कोरोना का नया वैरिएंट राजधानी जयपुर समेत 7 जिलों में फैल गया है।
राजधानी जयपुर में सबसे ज्याद केस
राजधानी जयपुर में 38 नए मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए है। तमाम सख्ती के बावजूद जयपुर में ओमिक्रॅान के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राजस्थान में जिस तरह कोरोना और ओमिक्रॅान के मामले बढ़ रहे हैं उससे देखकर लगता है कि राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। गहलोत सरकार ने बढ़ते आंकड़ो के मद्देनजर ही कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की थी।
 लेकिन गाइडलाइंस की सख्ती से पालना नहीं होने के कारण केसों में बढ़ोतरी हो रही है। सीएम गहलोत ने कोरोना के मामलों को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक ली थी। कोविड समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से जयपुर में मुंबई और दिल्ली जैसे हालात हो जाएंगे।
अन्य राज्यों के यात्रियों ने बढ़ाई चिंता
दिल्ली समेत राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में नए वर्ष के जश्न को लेकर लगाई गई पाबंदियों की वजह से राजस्थान में अन्य राज्यों के यात्रियों की आवाजाही रही। जिसके कारण कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॅान के जो आंकड़े आए हैं उसमें 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियो के कांटेक्ट में है। राजस्थान में जिस तरह से ओमिक्रॅान के मामले सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि राजस्थान के जिलों में नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। यदि हालात पर काबू नहीं पाया गया तो राजस्थान में ओमिक्रॅान भयावह हो जाएगा।
Advertisement
Next Article