बकरीद के मौके पर बीएसएफ व पाक रेंजर्स ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, मिठाइयों से करवाया मुंह मीठा
सियासी तनाव के बीच आज बकरीद (ईद अल अजहा) के अवसर पर पंजाब सरहदों पर पाकिस्तानी रेंजरों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक-दूसरे को
लुधियाना- अमृतसर : सियासी तनाव के बीच आज बकरीद (ईद अल अजहा) के अवसर पर पंजाब सरहदों पर पाकिस्तानी रेंजरों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इस दौरान दोनों तरफ के सुरक्षा प्रहरियों ने कटुता भुलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा भी करवाया। पंजाब के अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों ने मिठाइयों और तोहफों का आदान प्रदान किया।
अटारी वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों के अधिकारी मिले और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद अल अजहा की बधाई दी। बॉर्डर के जीरो लाइन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मिले और बधाइयों का आदान प्रदान किया। बीएसएफ कमांडेंट सुदीप सिंह व अन्य अफसर और पाक रेंजर्स की ओर से बिलाल अहमद अपने सहायक अधिकारियों के साथ जीरो लाइन पर पहुंचे।
अंतरराष्ट्रीय सरहद के नजदीक 12 करोड़ की हेरोइन बरामद
कमांडेंट सुदीप और बिलाल अहमद एक दूसरे से गले मिले। उन्होंंने दोनों देशों के सुरक्षा बलों को बकरीद की मुबारकवाद दी और मिठाइयों के टोकरे दिए। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की आजादी दिवस 14 अगस्त और भारत के स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएफ व पाकिस्तान रेंजर्स के बीच तोहफों का आदान-प्रदान हुआ था। दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच प्रमुख अवसरों व त्योहारों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान की परंपरा रही है।
अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के अफसर एक-दूसरे को बधाइयां व मिठाइयां देते रहे हैं। दोनों देशों के बीच तनाव के कारण कुछ अवसरों पर यह परंपरा टूटी। पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के कारण पिछली ईद पर बीएसएफ की तरफ से पाकिस्तानी रेंजर्स को न तो मिठाइयां व तोहफे दिए गए थे और न ही स्वीकार किए गए थे।
सुनीलराय कामरेड