होली के अवसर पर कही चले ईंट- पत्थर तो कही किया तेजाब से हमला, जाने !
पंजाब के महानगर लुधियाना के टिब्बा रोड़ पर होली के अवसर पर हुई लड़ाई में एक नौजवान की मौत की खबर मिली है। जबकि जालंधर के
लुधियाना : पंजाब के महानगर लुधियाना के टिब्बा रोड़ पर होली के अवसर पर हुई लड़ाई में एक नौजवान की मौत की खबर मिली है। जबकि जालंधर के एक विख्यात रिसोर्ट में होली के जश्र के दौरान 2 समूह आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई लोग जख्मी हुए है। इसी प्रकार पठानकोट में होली के अवसर पर शरारती तत्वों ने एक नोजवान पर उस वक्त तेजाबी हमला कर दिया जब वह अपने घर से निकला था।
इस हमले में कुछ शरारती तत्वों ने रंग में तेजाब मिलाकर फेंका था, जिससे नौजवान का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। मोके पर पहुंची पुलिस ने नोजवान को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जख्मी नौजवान की पहचान जतिन के रूप में हुई है। वह 11वी कक्षा का विद्यार्थी है। इस संबंध में एसएमओ डॉ भूपिंद्र सिंह ने बताया कि पीडि़त को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लुधियाना में होली को लेकर हुई लड़ाई में मृतक नौजवान की पहचान के रूप में हुई है और उसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है। हरप्रीत सिंह टिब्बा रोड़ पर किराए के कमरे में रह रहा था तो वीरवार की शाम मामूली विवाद को लेकर होली खेल रहे हरप्रीत सिंह का झगड़ा अपने मकान मालिक से हो गया। बात तू-तू मैं-मैैं से बड़ी तो मकान मालिक और उसके साथियों ने हरप्रीत सिंह की खूब पिटाई कर दी। जिसके परिणाम स्वरूप वह सख्त घायल हो गया और थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद कोटकपूरा गोलीकांड की आंच गुरमीत राम रहीम तक
शहर के टिब्बा रोड पर करतारपुर मोहल्ले में किरायेदार हरप्रीत सिंह घर पर गाने बजा रहा था। मकान मालिक ने उसे गानों की आवाज कम करने को कहा तो नशे में धुत हरप्रीत की मकान मालिक के साथ कहासुनी हो गई, जिसके बाद बाद बात हाथापाई तक पहुंची। इसी दौरान मकान मालिक ने हरप्रीत के सिर पर रॉड मार दी। घटना के बाद हरप्रीत को अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। हरप्रीत की तीन माह पहले शादी हुई थी। शव का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना टिब्बा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआइ जनकराज के अनुसार अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जालंधर में विख्यात लिली रिसोर्ट में होली के अवसर पर नाच-गाने के दौरान 2 समूह आपस में भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक होली मना रहे कुछ नौजवान नशे में टली होकर हुड़दंग मचा रहे थे कि अचानक एक दूसरे पर कुर्सियां और ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस दौरान कईयों को चोट भी लगी है। सूत्रों के मुताबिक किसी युवती को लेकर यह विवाद हुआ था। इस विवाद में मोके पर मोजूद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने भिड़ रहे नौजवानों को रोकने की बजाए उनकी मोबाइल पर वीडियों बनानी शुरू कर दी। जब हालात बिगड़े तो पुलिस अधिकारियों के इशारे पर पुलिसकर्मियों ने लाठियां बरसाई। इस दौरान कुछ युवकों को पकडक़र पुलिस थाने ले जाया गया। फिलहाल हाई प्रोफाइल होने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ।
– सुनीलराय कामरेड