Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 'छोटे पंडित' ने कुछ इस तरह मनाया उत्सव, वीडियो देख लोग हुए दीवाने

02:30 PM Jan 23, 2024 IST | Khushboo Sharma

Rajpal Yadav Viral Video : 22 जनवरी 2024 ऐसी तारीख है जो कि दुनिया में हर किसी को याद रहेगी क्योंकि इस दिन वर्षों की कड़ी मेहनत, त्याग और तपस्या के बाद रामलला अपने धाम विराजे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में राम मंदिर के भव्य और शानदार प्राण प्रतिष्ठा का कार्य निर्विघन संपन्न हुआ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में विधिपूर्वक रामलला को विराजित किया हैं।

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir

इस दिन का जश्न मनाने के लिए कई वीआईपी लोगों और प्रसिद्ध हस्तियों को आमंत्रित किया गया था। इसी बीच राजपाल यादव नाम के मशहूर अभिनेता इतने खुश हुए कि उन्होंने जश्न मनाते हुए अपना एक वीडियो (Rajpal Yadav Viral Video) बनाया और उसे शेयर भी किया। उस वीडियो को देख अब रामभक्त बेहद ही उत्साहित है और ख़ुशी से झूम उठे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

Courtsey :

इस वीडियो (Rajpal Yadav Viral Video) में राजपाल यादव 'जय श्री राम' लिखा झंडा हाथ में लेकर खुशी से झूम रहे हैं और डांस कर रहे हैं। वह इस खास दिन को मना रहे हैं और कई लोग 'जय श्री राम' कहकर भी उनके साथ जुड़ रहे हैं। राम मंदिर की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ नज़र आ रही हैं। वीडियो को कई लोगों ने पसंद किया है, लेकिन अभी तक ये पुष्टी है हुई है कि दिखाया गया यह वीडियो (Rajpal Yadav Viral Video) कब और कहां बनाया गया था।

लोगों ने दिए अपने कमेंट

राजपाल यादव का ये वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X के @Shubh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा है- ऑन और ऑफ स्क्रीन लोगों का दिल जीत रहे हैं।

Rajpal Yadav Viral Video

एक और यूजर ने लिखा है- कितना प्यारा है... इन्हें बचपन से पता है कि चेहरे पर स्माइल कैसे लेकर आना है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये मेरे ऑल टाइम फेवरिट हैं।

बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटी आए नज़र

Bollywood Celebrities

एक शख्स ने लिखा है- ये ऊंचे टीले वाले मंदिर का छोटा पंडित है, जाहिर है उत्साह तो होगा। कई लोग 'भूल भुलैया' नाम की फिल्म में उनके निभाए किरदार छोटे पंडित के बारे में भी बोल रहे हैं। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, विकी कौशल और कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पहुंचे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article