गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भुज में किया रोड शो, ‘स्मृति वन’ का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन कच्छ जिले के भुज में एक रोड शो किया। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
11:35 AM Aug 28, 2022 IST | Ujjwal Jain
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन कच्छ जिले के भुज में एक रोड शो किया। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Advertisement
भुज और निकटवर्ती इलाकों के हजारों लोग मोदी का अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर एकत्रित हुए। मोदी ने हिल गार्डन सर्कल से जिला उद्योग केंद्र तक तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया।
समर्थकों ने ‘मोदी, मोदी’ के लगाए नारे
इससे पहले, मोदी सुबह भुज हवाईअड्डा पहुंचे। मोदी भूकंप पीड़ितों को समर्पित एक स्मारक, 2001 के भूकंप में मारे गए बच्चों को समर्पित एक अन्य स्मारक और सरहद डेयरी में एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए भुज में हैं।सड़क के दोनों ओर खड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना लगाव जाहिर करने के लिए ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए और तिरंगा लहराया।
Advertisement
Leaving for Bhuj. Sharing highlights from yesterday’s Khadi Utsav and a visit to the iconic Atal Bridge. pic.twitter.com/vViqrSfokM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2022
पीएम मोदी ने ‘स्मृति वन’ का उद्घाटन
मोदी ने अपनी कार में खड़े होकर उनकी तरफ हाथ हिलाया। वह अपनी कार से बाहर भी आए और लोगों का अभिनंदन करने के लिए कुछ दूर चले। स्थानीय प्रशासन ने सांस्कृतिक और लोक कला प्रस्तुतियों के लिए मार्ग के किनारे मंच बनाए थे।
Sharing some more pictures of Smriti Van Memorial in Kutch. pic.twitter.com/71nQr7BuQ8
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2022
रोड शो का नेतृत्व करने के बाद मोदी 2001 के भूकंप पीड़ितों की याद में भुज शहर के बाहरी इलाके में बने स्मारक ‘स्मृति वन’ का उद्घाटन करने पहुंचे। मोदी बाद में एक जनसभा को संबोधित करने और अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए कच्छ विश्वविद्यालय जाएंगे।
Advertisement