Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PAKvsAUS: बाबर आज़म के दम पर पाकिस्तान ने दर्ज़ की ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड तोड़ जीत

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच को पाकिस्तान ने धमाकेदार अंदाज़ में जीत लिया।

11:44 AM Apr 01, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच को पाकिस्तान ने धमाकेदार अंदाज़ में जीत लिया।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच को पाकिस्तान ने धमाकेदार अंदाज़ में जीत लिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से रिकॉर्ड बने। पहले तो ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खो कर 348 रन बनाए जो पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर है।  इससे पहले उन्होंने 1998 में 324 रन बनाए थे। 
Advertisement

इस रिकॉर्ड तोड़ पारी के बाद लग रहा था की ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीत कर सीरीज भी अपने नाम कर लेगी लेकिन बाबर आज़म और इमाम उल हक़ ने ऑस्ट्रेलिया के सपनो पर पानी फेर दिया। और पाकिस्तान ने भी 349 रन बना कर अपने सबसे बड़े रन चेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में 327 रन चेस किये थे। 

आपको बता दें इस मुकाबले में 3 शतक लगे 1 ऑस्ट्रेलिया की तरह से जो बेन मैकडरमॉट ने लगाया इसके अलावा ट्रैविस हेड ने भी 89 रन बनाए वहीं पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म से 114 इमाम उल हक़ ने 106 और फखर जमां ने 67 रन बनाए। इनकी बदौलत पाकिस्तान ने आसानी से 1 ओवर बाकि रहते इस रिकॉर्ड तोड़ टारगेट को हासिल कर लिया। 
Advertisement
Next Article