Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हथियार के बल पर युवक को अस्पताल से उठा ले गए बदमाश

NULL

12:43 PM Aug 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: कातिलाना हमले के एक आरोपी को फोर्टिस अस्पताल से हथियार के बल पर करीब एक दर्जन से अधिक बदमाश जबरन उठा कर ले गए, पुलिस की मानें तो इस आरोपी शख्स को भी चार गोलियां लगी थी और उसका फोर्टिज अस्पताल में ईलाज चल रहा था। इस संबंध में 10 .12 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। एसएचओ प्रीतपाल सांगवान की मानें तो होडल थाना क्षेत्र में बीते चार-पांच पहले दो गुटों के बीच ताबड़ तोड़ गोलियां चली थी जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को गोलियां लगी थी। इसमें एक पक्ष का आरोपी रविंद्र उफऱ् रब्बू हैं जिसको चार गोलियां लगी थी के बाद पुलिस उसे ईलाज हेतु फरीदाबाद के फोर्टिज हॉस्पिटल में भर्ती करीब चार दिन पूर्व में कराया था।

उनका कहना हैं कि कल रात करीब सवा आठ बजे 10 .12 लोग फोर्टिस हॉस्पिटल के समीप पहुंचे जिसमें से दो लोग उसके कमरे में गए और उसे वहां से निकाल कर ले जाने लगे इस दौरान पलवल अपराध शाखा के एक पुलिस कर्मी ने उसे रोकनें का काफी प्रयास किया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। उनका कहना हैं कि बाकि के लोग उसे गाडी में बिठा कर भगा ले गए। उनका कहना हैं कि घायल पुलिस कर्मी राज कमल की शिकायत पर आरोपीगणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article